googleNewsNext

Women's Day 2021: क्या 30 के बाद Pregnancy में हो सकती हैं समस्याएं ? जानिए Doctor Gauri Agarwal से

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: March 5, 2021 07:49 PM2021-03-05T19:49:06+5:302021-03-05T19:49:28+5:30

 

उम्र बढने के साथ साथ महिलाओं की फर्टिलिटी भी कम होती रहती है जिससे उनका कंसीव करना मुश्किल हो सकता है. अधिक उम्र में मां बनने पर जोखिम कारक और प्रेगनेंसी से जुडी जटिलताएं आ सकती हैं. ऐसे में प्रेगनेंसी के दौरान तमाम तरह के सवाल महिलाओं के मन में होते है. जैसे प्रेग्नंट होने की सही उम्र क्या है ? 30 साल की उम्र के बाद प्रेग्नंट हो सकते है ? क्या प्रेगनेंसी के दौरान सिर्फ आराम करना चाहिए ? क्या पपीता खाने से गर्भपात होता है? प्रेगनेंसी के दौरान क्या डाइट लेनी चाहिए ? क्या IVF रिस्की होता है ? नॉर्मल डिलीवरी या सिजेरियन डिलीवरी ? दोनों में से कौन है बेहतर ? क्या स्ट्रेस की वजह से कंसीव कर पाना मुश्किल होता है ? अनियमित वजन भी गर्भधारण की प्रक्रिया को प्रभावित करता है ? इन सब सवालों के जवाब जानिए Gynecologist Gauri Agarwal से

टॅग्स :प्रेगनेंसीहेल्थ टिप्सpregnancyhealth tips