googleNewsNext

Coronavirus के दौरान किडनी के मरीजों को डायलिसिस और मेडिकल अपॉइंटमेंट जारी रखना चाहिए?

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: April 22, 2020 10:46 AM2020-04-22T10:46:14+5:302020-04-22T10:46:14+5:30

कोरोना वायरस एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। ऐसा माना जा रहा है कि बुजुर्गों, किडनी की बीमारियों या अन्य पुरानी बीमारियों जैसे हृदय रोग या डायबिटीज से पीड़ित लोगों को भी कोरोना वायरस का अधिक खतरा होता है। चूंकि किडनी के मरीज पहले से ही बढ़े हुए जोखिम में होते हैं, इसलिए कोरोना वायरस से बचने के लिए उन्हें कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।मेडटॉक्स के डॉक्टर जोर्जी अब्राहम कई उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर किडनी की मरीज कोरोना के जोखिम से बच सकते हैं। डॉक्टर के अनुसार सबसे पहले तो आपको खुद को लोगों से अलग कर लेना चाहिए। अगर आपको कोई परेशानी होती है, तो आपको अपने नेफ्रोलॉजिस्ट से संपर्क करना है। यदि आप डायलिसिस के मरीज हैं और आपको कोरोना के लक्षण विकसित किए हैं, तो अपनी डायलिसिस यूनिट को सूचित करें और वे आपको सूचित करेंगे कि ऐसे में क्या किया जाना चाहिए।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सCoronavirusCoronavirus Hotspots