googleNewsNext

Janmashtami : डायबिटीज, कैंसर, खून की कमी, मोटापे से बचाते हैं कृष्ण के ये 5 प्रसाद

By धीरज पाल | Published: September 2, 2018 03:46 PM2018-09-02T15:46:59+5:302018-09-02T15:46:59+5:30

 जन्माष्टमी : डायबिटीज, कैंसर, खून की कमी, मोटापे से बचाते हैं कृष्ण के �..

 

जन्माष्टमी: डायबिटीज, कैंसर, खून की कमी, मोटापे से बचाते हैं कृष्ण के ये 5 प्रसाद पूरे भारत में जन्माष्टमी की धूम है. इस दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. इस मौके पर भगवान कृष्ण को पंचामृत, माखन मिश्री, धनिया पंजीरी और फल जैसे प्रसाद अर्पित किए जाते हैं। यह सभी प्रसाद आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक हैं। आज हम आपको बतायेंगे कि कौन सा प्रसाद खाने से किस बीमारी से बचने में मदद मिलती है।

टॅग्स :जन्माष्टमीहेल्थ टिप्सJanmashtamihealth tips