googleNewsNext

Covid 19: IMA का दावा भारत में Coronavirus Community Spread शुरू, हालत बेहद खराब | Lokmat Hindi

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: July 20, 2020 06:11 PM2020-07-20T18:11:54+5:302020-07-20T18:11:54+5:30

भारत में कोरोना वायरस (coronavirus in India) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच इंडियन मेडिकल असोसिएशन (Indian Medical Association (IMA)) ने कहा है कि भारत में में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन (community transmission) शुरू हो चुका है और हालात बहुत खराब है। गांव में भी फैल रहा है कोरोना, हालात खराब है- IMA न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में इंडियन मेडिकल असोसिएशन (हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया) के चेयरमैन डॉक्टर वी के मोंगा ने कहा है, ''भारत में कोरोना घातक रफ्तार से बढ़ रहा है। हर दिन करीब 30 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं। भारत के लिए यह सच में बेहद खराब स्थिति है। कोरोना गांव में भी फैल चुका है। जो कि एक बूरा संकेत है। यह सब दिखाता है कि कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है।'' उन्होंने कहा कि गांव में कोरोना कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो जाएगा।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसCOVID-19 IndiaCoronavirus