googleNewsNext

Coronavirus: Indore में मिला Green Fungus का पहला मरीज, ब्लैक और व्हाइट फंगस से है ज्‍यादा खतरनाक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 16, 2021 08:13 PM2021-06-16T20:13:58+5:302021-06-16T20:14:18+5:30

अभी ब्‍लैक फंगस और कोरोना (Corona) की दूसरी लहर से ही देश उबर नहीं पाया है, वहीं अब ग्रीन फंगस की नई बीमारी सामने आ गई है. मध्यप्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) शहर में ग्रीन फंगस का देश का पहला मरीज मिला है. इस मरीज का मुंबई में इलाज चल रहा है. विशेषज्ञों ने ग्रीन फंगस (Green Fungus) को ब्‍लैक-व्‍हाइट फंगस की तुलना में कहीं ज्‍यादा खतरनाक बताया है.

टॅग्स :ब्लैक फंगसकोरोना वायरसBlack FungusCoronavirus