googleNewsNext

Female Fitness: Hips, Thighs & Waist का मोटापा कम करेंगी ये 2 एक्सरसाइज, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 9, 2019 03:24 PM2019-05-09T15:24:18+5:302019-05-09T15:24:18+5:30

मोटापा आज की सबसे बड़ी समस्या है। इससे न केवल आपकी खूबसूरती प्रभावित होती है बल्कि यह डायबिटीज, कैंसर, ब्लड प्रेशर, श्वसन रोग, हाइपरटेंशन जैसी जानलेवा बीमारियों का भी कारण बन सकता है। एक्सरसाइज की कमी, खराब डाइट और लाइफस्टाइल मोटापे के सबसे बड़े कारण हैं।

आजकल हर लड़की स्लिम एंड फिट फिगर पाना चाहती है लेकिन मोटापा उनकी जान का दुश्मन बना हुआ है। लड़कियां खासकर बटक्स, थाइज, आर्म्स, लोअर बैक, अपर बैक और बेली बटन के नीचे जमा फैट से परेशान रहती हैं। घर के काम, बच्चों की देखभाल, ऑफिस की थकान, बिजी शेड्यूल या आलस की वजह से बहुत सी महिलाएं फिजिकल एक्सरसाइज नहीं कर पाती हैं। यही वजह है कि वो धीरे-धीरे मोटापे का शिकार होने लगती हैं।

खैर, अगर आप बढ़ते वजन से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो डाइटीशियन और फिटनेस एक्सपर्ट प्रियांशी भटनागर आपकी हेल्प कर सकती हैं। प्रियांशी लोकमत न्यूज के साथ महिलाओं के लिए 'फीमेल फिटनेस' प्रोग्राम लेकर आई हैं जिसमें आपको कई सारी आसान एक्सरसाइज सीखने को मिलेंगी जिनके जरिये आप अपनी पूरी बॉडी का फैट खत्म करके हॉट एंड स्लिम फिगर पा सकती हैं।

टॅग्स :हेल्थ टिप्सhealth tips