googleNewsNext

कोरोना जांच के मुकाबले HRCT कितना भरोसेमंद ?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2021 11:29 AM2021-04-03T11:29:36+5:302021-04-03T11:30:32+5:30

 

कोरोना संक्रमण के चलते कोरोना जांच तो हो ही रही हैए लेकिन चिकित्सकों की राय माने तो कोरोना जांच से ज्यादा मरीज का चेस्ट सीटी स्केन अधिक भरोसोमंद है। इससे आसानी से पता चल जाता है कि मरीज को कोरोना है या नहीं, साथ ही इंफेक्शन कितना खतरनाक है। कोरोना के चलते इन दिनों एचआर ;हाई रेसोलेशन कॉम्युटेड थोमोग्रैफी सीटी चेस्ट की मांग कई गुना बढ़ गई है। जानिए Dr Ravi Godse से कोरोना जांच के मुकाबले HRCT कितना भरोसेमंद ?

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाCoronavirusCOVID-19 India