googleNewsNext

Covid-19 Outbreak Updates: 239 वैज्ञानिकों ने WHO को पत्र लिखकर चेताया- हवा में तैरता है कोरोना वायरस

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 6, 2020 01:59 PM2020-07-06T13:59:29+5:302020-07-06T13:59:29+5:30

दुनिया भर में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच वैज्ञानिकों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। दुनिया भर के 239 वैज्ञानिकों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को लिखे एक खुले खत में दावा किया है कि यह वायरस हवा में मौजूद है और इससे यह लोगों के बीच फैल सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने रविवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने कहा कि खांसने या छींकने से ड्रापलेट हवा में पहुंच जाते हैं। जो काफी देर और दूर तक हवा में तैर सकते हैं। हवा में मौजूद इन कणों के कारण लोग संक्रमित हो रहे हैं। इन वैज्ञानिकों के पत्र के बाद संभव है कि डब्ल्यूएचओ अपी गाइडलाइन में बदलाव करे। अभी तक की गाइडलाइन के मुताबिक डब्ल्यूएचओ का मानना है कि यह हवा के जरिए नहीं फैलता। WHO यह कहता आया है कि कोरोना मुख्यतः एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तब फैलता है, जब संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने के दौरान उसके मुंह या नाक से निकलने वालीं पानी की बूंदें (Droplets) दूसरे व्यक्ति तक पहुंचती हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाCoronavirusCOVID-19 India