googleNewsNext

Coronavirus India Update: Covaxin side effects | Covaxin efficacy | Covaxin News | Dr Ravi Godse

By गुणातीत ओझा | Published: March 17, 2021 07:12 PM2021-03-17T19:12:12+5:302021-03-17T19:13:17+5:30

कोवैक्सीन का टीका कितना असरदार और सुरक्षित ?

भारत बायोटेक द्वारा तैयार किए गए स्वदेशी टीके कोवैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहों से लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है। कोवैक्सीन को ट्रायल के बगैर आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई थी। इसके बाद से ही इसके लेकर लोगों के मन में कई सवाल पैदा हो रहे हैं। आप भी अगर ऐसी उहापोह में हैं तो निश्चिंत हो जाइये। यह कोरोना पर असरदार है और सुरक्षित भी है। अमेरिका के पेंसिल्वेनिया से डॉ. रवि गोडसे ने कोवैक्सीन के अभी तक के मिले डेटा का अवलोकन कर महत्वपूर्ण जानकारी दी है। आइये जानते हैं कोवैक्सीन की क्षमता और इस पर चल रही तमाम बातों को लेकर डॉ. रवि गोडसे ने क्या कहा..

टॅग्स :कोरोनावायरस वैक्सीनकोवाक्सिनकोविड-19 इंडियाcoronavirus vaccineCovaxinCOVID-19 India