googleNewsNext

UP Board 10th/12th Result: यूपी बोर्ड Toppers को Yogi सरकार देगी 1-1 लाख रुपये , Laptop, पक्की सड़क

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 27, 2020 08:11 PM2020-06-27T20:11:24+5:302020-06-27T20:11:24+5:30

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं। इसकी घोषणा आज करीब साढ़े 12 बजे यूपी उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया। 10वीं में रिया जैन ने 600 में से 580 नंबर पाकर टॉप किया, जबकि 12वीं में अनुराग मलिक ने 97 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। बता दें कि दोनों ही छात्र श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बडौत बागपत स्कूल से हैं।

टॅग्स :यूपी बोर्डयूपी बोर्ड हाई स्कूल/10th रिजल्ट २०१९यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट 12वी रिजल्ट २०२०UP BOARDUP Board 10thUP Board 12th