googleNewsNext

सीबीएसई ने रद्द किए 10वीं और 12वीं के बचे हुए एग्जाम, अब छात्र ऐसे होंगे पास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 25, 2020 03:57 PM2020-06-25T15:57:17+5:302020-06-25T15:57:17+5:30

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएँ रद्द करने का फैसला किया है। बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार 25 जून को हुई सुनवाई में इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से परीक्षाओं नहीं कराने का फैसला किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब स्टूडेंट्स का असेसमेंट पिछले 3 एग्जाम के आधार पर होगा। बोर्ड ने साथ ही कहा कि परीक्षा हालात में सुधार के बाद 12वीं की परीक्षा आयोजित कराई जाएंगी। तुषार मेहता ने कहा कि 12वीं की परीक्षा उन छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाएंगी जो परीक्षा देना चाहते हैं। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले कुछ छात्रों के अभिभावकों की याचिका पर सुनवाई कर रही है। याचिका में सीबीएसई को पूर्व में ली गई परीक्षाओं के आधार पर परिणाम घोषित करने और इसे शेष विषयों के आंतरिक मूल्यांकन अंकों के औसत के आधार पर तय करने के निर्देश देने की मांग की गई है। सीबीएसई के 12वीं की परीक्षाएँ 1 से 15 जुलाई के बीच होनी थी। देशभर में इसके 12 सब्जेक्ट के पेपर बचे हैं। वहीं, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में इन 12 के अलावा 11 और मेन सब्जेक्ट के पेपर बाकी हैं। 18 मार्च को ये परीक्षाएं टाल दी गई थीं। ये सभी परीक्षाएं फिलहाल रद्द कर दी गई हैं।

टॅग्स :सीबीएसईCBSE