googleNewsNext

Shabnam Amroha Case: खूनी Shabnam की फांसी रोकने के लिए Ayodhya के Mahant Paramhans ने की अपील!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: February 22, 2021 05:32 PM2021-02-22T17:32:39+5:302021-02-22T17:34:50+5:30

साल 2008 में प्रेमी के साथ मिलकर अपने पूरे परिवार की निर्मम हत्या करने वाली शबनम को जल्द ही फांसी की सजा दी जा सकती है. इस लेकर मथुरा जेल में तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. शबनम के बेटे ने राष्ट्रपति से अपील की थी कि उसकी मां को माफ कर दिया जाए. अब इसी मामले को लेकर अयोध्या के संत परमहंस दास ने भी अपील की है कि शबनम को महिला होने के नाते एक बार माफ किया जाना चाहिए.

अयोध्‍या में तपस्‍वी छावनी के महंत परमहंस दास ने राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद से अपील की है कि वह शबनम की फांसी की सजा माफ कर दें। अगर शबनम को फांसी दी जाती है तो आजादी के बाद किसी महिला को फांसी देने का पहला मामला होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महंत परमहंस दास ने  'हिंदू शास्‍त्रों में महिला का स्‍थान पुरुष से बहुत ऊपर है। एक महिला को मृत्‍युदंड देने से समाज का भला नहीं होगा, बल्कि इससे दुर्भाग्‍य और आपदाओं को न्‍यौता मिलेगा। यह सही है कि उसका अपराध माफ किए जाने योग्‍य नहीं है लेकिन उसे महिला होने के नाते माफ किया जाना चाहिए।'

महंत ने आगे कहा, 'हिंदू धर्म के गुरु होने के नाते मैं राष्‍ट्रपति से अपील करता हूं कि शबनम की दया याचिका को स्‍वीकार कर लें। जेल में अपने अपराध के लिए वह प्रायश्चित कर चुकी है। अगर उसे फांसी दी गई तो यह इतिहास का सबसे दुर्भाग्‍यपूर्ण अध्‍याय होगा। हमारा संविधान राष्‍ट्रपत‍ि को असाधारण शक्तियां देता है, उन्‍हें इन शक्तियों का प्रयोग क्षमा देने में करना चाहिए।'
परमहंस दास ने कहा कि शबनम को अब तक जो दंड मिला है शायद उसका प्राश्चित हो चुका है.

जेल में बंद शबनम ने अब सीबीआई जांच की मांग की है। शबनम के बच्चे के केयर टेकर उस्मान रामपुर जेल में शबनम से मिलने गए थे। जेल से बाहर आने के बाद उस्मान ने शबनम की यह इच्छा जाहिर की है। जेल में मुलाकात के दौरान शबनम का बेटा ताज भी था।

यूपी के अमरोहा जिले के बाबनखेड़ी गांव में 14-15 अप्रैल 2008 की रात को प्रेमी के साथ मिलकर अपने परिवार के सात सदस्यों को मौत के घाट उतारने वाली शबनम और उसके प्रेमी सलीम को फांसी दी जाएगी। शबनम जुलाई 2019 से रामपुर जेल में बंद है।  

टॅग्स :अयोध्याAyodhya