googleNewsNext

चंद मिनटों में देखें, किंग ऑफ कोकीन के नाम से मशहूर और अपराध का सबसे बड़ा चेहरा पाब्लो एस्कोबार की की पूरी कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 19, 2018 09:12 PM2018-12-19T21:12:35+5:302018-12-19T21:12:35+5:30

किसान के घर में एक दिसम्बर 1949 को कोलंबिया में पाब्लो एस्कोबार का जन्म हुआ था। पाब्लो एस्कोबार दुनिया का कितना बड़ा अपराधी था इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उसने अपनी 44 साल की जिंदगी में तकरीबन तीन हजार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जिसमें से एक हजार पुलिस वाले और 200 जज थे।

पाब्लो एस्कोबार ने स्कूल के वक्त से ही स्मगलिंग और लॉटरी से पैसे कमाता था। वह कब्र के पत्थरों को चुराकर और उन्हें तस्करी करता था। 70 के दशक में उसने ड्रग्स की दुनिया में कदम रखा था। उसे ड्रग्स ऑफ लार्ड और किंग ऑफ कोकीन बोला जाता था। वह हर महीने अमेरिका में 500 टन कोकिन की तस्करी करता था। 


एस्कोबार कोलंबिया के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार लुइस कार्लोस गैलान की हत्या की। 1985 में कोलम्बियाई सुप्रीम कोर्ट पर पाब्लो ने गोलियों की बौछार करवाई थी। पाब्लो के सरेंडर से पहले ही कोलंबिया के संविधान में प्रत्यर्पण को लेकर बदलाव किए गए। 2 दिसंबर 1993 को ‘सर्च ब्लॉक’ ने एस्कोबार को मार गिराया। पाब्लो को मारने के लिए ही सिर्फ 1992 में कोलंबियाई पुलिस की एक नई ब्रांच बनी थी, सर्च ब्लॉक।