googleNewsNext

मुकेश भैया-नीता भाभी, यह तो केवल ट्रेलर है, संदिग्ध कार में मिले लेटर में Mukesh Ambani को धमकी!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: February 26, 2021 02:39 PM2021-02-26T14:39:37+5:302021-02-26T14:40:08+5:30

मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार से जुड़े  मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इस कार से जांच अधिकारियों को एक धमकी भरी चिट्ठी भी मिली है। वहां जो स्कॉर्पियो कार मिली है उसकी सीट पर मुंबई इंडियंस का बैग रखा था. मुंबई इंडियंस आईपीएल की क्रिकेट टीम है, जिसके मालिक मुकेश अंबानी ही हैं मुंबई पुलिस के एक सूत्र के अनुसार इस चिट्ठी को हाथ से टूटी-फूटी अंग्रेजी में लिखा गया है। इसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को धमकी दी गई है।

सूत्र ने बताया, 'एंटीलिया के पास मिली कार में विस्फोटक के साथ मिली  चिट्ठी कहा गया है कि ये एक ट्रेलर था और अगली बार और तैयारी के साथ वापसी होगी।'

वहीं, एबीपी न्यूज के अनुसार चिट्ठी में लिखा है, 'नीता भाभी और मुकेश भैया फैमिली ये सिर्फ एक झलक भर है। अगली बार यह समान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा। पूरा इंतजाम हो गया है। संभल जाना।'रिपोर्ट्स के अनुसार मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के घर के निकट कार्मिकल रोड पर गुरुवार को एक स्कॉर्पियों गाड़ी खड़ी मिली थी जिसमें 20 जिलेटिन की छड़ें थी। गामदेवी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी की सीट पर मुंबई इंडियंस का बैग भी रखा था। मुंबई इंडियंस आईपीएल की टीम है जिसके मालिक मुकेश अंबानी हैं। पुलिस ने बताया कि वाहन के नंबर प्लेट पर जो पंजीकरण नंबर है वह अंबानी की सुरक्षा में लगी एक एसयूवी के ही समान है। गाड़ी के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है।

 

सूत्रों के मुताबिक, इस गतिविधि को अंजाम देने के लिए लंबे वक्त से प्लानिंग की जा रही थी. आरोपी गाड़ी को घर के और भी करीब खड़ा करना चाहता था, लेकिन सख्त सुरक्षा के कारण ये नहीं हो सका. उसके द्वारा अंबानी परिवार की हलचल पर नजर रखी जा रही थी, हर कॉन्वे को ट्रैक किया जा रहा था. 


 

टॅग्स :मुकेश अंबानीमुंबईmukesh ambaniMumbai