googleNewsNext

Kanpur Technician Murder: जानें क्या है लैब टेक्नीशियन की किडनैपिंग और मर्डर कांड की पूरा कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 24, 2020 03:35 PM2020-07-24T15:35:45+5:302020-07-24T15:35:45+5:30

उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर के जनपद के बर्रा थाना क्षेत्र से 28 वर्षीय लैब टेक्नीशियन संजीव यादव (Sanjeet Yadav) की किडनैपिंग और मर्डर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने गुरुवार (23 जुलाई) को बताया कि संजीव यादव को 22 जून को किडनैप किया गया और पुलिस के मुताबिक किडनैपर्स ने 27 जून की सुबह गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। संजीव यादव के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि पुलिस के कहने पर उन्होंने आरोपियों को 30 लाख की फिरौती दी थी। कानपुर आईजी (IG) मोहित अग्रवाल ने 30 लाख रुपये की फिरौती की रकम देने पर कहा है कि अभी तक की जांच में हमे पाया है कि किडनैपर्स को पैसे नहीं दिए गए थे। लेकिन क्योंकि परिवार वाले पैसा देने का आरोप लगा रहे हैं ​इसलिए जांच होगी। अगर पैसा दिया गया है तो वो इनसे बरामद किया जाएगा। संजीव यादव के पिता ने कहा- पुलिस की मौजूदगी 30 लाख रुपये से भरा बैग रेल पटरी पर फेंका था संजीव यादव के परिवार वालों का आरोप है कि किडनैपर्स ने पिता चमन सिंह यादव को मोबाइल फोन पर कॉल कर 30 लाख रुपये फिरौती मांगी थी। परिवार वाले मीडिया के सामने आये और बताया कि उन्होंने 30 लाख रुपये से भरा बैग पुलिस की मौजूदगी में एक फ्लाईओवर से रेल पटरी पर फेंका था। उन्होंने वही किया जो किडनैपर्स और पुलिस ने उनसे कहा।