Next

Yuvraj Singh की वापसी! Syed Mushtaq Ali T-20 की तैयारी करते आए नजर | CRICKET BREAKING NEWS

गांगुली की हरी झंडी मिलते ही चल पड़ेगा युवराज का बल्लाक्रिकेट (Cricket) के मैदान पर राज कर चुके युवराज सिंह (Yuvraj Singh) एक बार फिर अपने बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत सकते हैं। टीम इंडिया को कई मुकाबलों में शानदार जीत दिला चुके युवराज सिंह संन्यास (Yuvraj Retirement) के बाद फिर वापसी करने वाले हैं... ऐसी खबरों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर सभी को चौंका दिया है। विश्व कप 2011 (2011 World Cup) के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ (Player Of the Tournament) रहे युवराज ने पिछले साल जून में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब युवराज क्रिकेट में दोबारा वापसी करने की राह पर हैं। उनके संन्यास के बाद पंजाब क्रिकेट संघ के सचिव पुनीत बाली ने उनसे अपने प्रदेश में खेलने के लिए कहा था और युवराज पंजाब की ओर से खेलने के लिए तैयार भी हो गए थे।युवराज के क्रिकेट मैदान में वापसी की खबरें अगले महीने होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 (Syed Mustafa Ali Trophy) टूर्नामेंट को लेकर है। इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को पंजाब के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। बीसीसीआई राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mustafa Ali Trophy) का आयोजन दस जनवरी से करने की सोच रहा है। इसके आयोजन के लिए जगहों की घोषणा बाद में की जाएगी। टूर्नामेंट जैव सुरक्षित माहौल में खेल जायेगा और टीमें अपने-अपने बेस पर दो जनवरी तक इकट्ठा हो जायेंगी। युवराज ने संन्यास के बाद  टोरंटो नैशनल्स के लिए ग्लोबल टी20 में भाग भी लिया था। कनाडा में आयोजित हुई ये लीग पिछले साल ही अगस्त में खेली गई थी। इसके साथ युवराज सिंह ने अबू धाबी में टी10 लीग में मराठा अरेबियंस की तरफ से खेले थे। युवराज की वापसी पर बीसीसीआई का कोई बयान अभी नहीं आया है। लेकिन युवराज के हाव-भाव से यही लग रहा है कि वह एक बार फिर अपने चाहने वालों को खुश करने वाले हैं, यानि.. वो एक बार फिर बल्ले से कमाल दिखा सकते हैं। इन दिनों 39 वर्ष के युवराज मोहाली में पीसीए स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अभ्यास का वीडियो भी डाला है। युवराज अपने प्रदेश के लिए खेलना चाहते हैं और उसके लिए अभ्यास भी कर रहे हैं। उनके प्रैक्टिस से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वो दोबारा क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए जारी की गई पंजाब की संभावितों खिलाड़ियों की लिस्ट में युवी का नाम भी शामिल किया गया है। घरेलू टूर्नामेंट के लिए पंजाब ने मंगलवार को 30 संभावितों की लिस्ट जारी कर दी है। 18 दिसंबर से होने वाले टी 20 टूर्नामेंट से पहले ही सभी 30 खिलाड़ियों ने 10-दिवसीय तैयारी शिविर में हिस्सा लिया था। फिलहाल युवराज सिंह इस टूर्नामेंट के जरिए वापसी करेंगे अभी इस की पुष्टि नहीं हो पाई है। क्योंकि अभी यूवी को इस खेल में शामिल होने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली से मंजूरी मिलना बाकी है। इस बारे में टीओआई से बात करते हुए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पुनीत बाली ने कहा कि, “हम अभी भी बीसीसीआई की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।”बीसीसीआई के जारी नियम के मुताबिक घरेलू क्रिकेट में रहते हुए कोई भी क्रिकेटर विदेशी टी-20 लीग का हिस्सा नहीं हो सकता है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेजतर्रार बल्लेबाज को बोर्ड से हरी झंडी मिलती है या नहीं। युवराज (Yuvraj Singh) भारत के लिए 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी20 मैच खेल चुके हैं।