Next

यूसुफ पठान पहुंचे धोनी के शहर रांची, जानिए क्या था मकसद

यूसुफ पठान ने झारखंड की राजधानी रांची में अपने क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया है। यह पठान के 'क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान' (CAP) का 16वां केंद्र है। पठान ने इस मौके पर कहा कि उनकी कोशिश इसके जरिये उभरते हुए क्रिकेटरों को विशेष सहायता और मदद देने की है। पठान ने ये भी बताया कि CAP में प्रशिक्षण ले रहे कई युवा खिलाड़ियों का चयन जिला और राज्य स्तरीय मैचों के लिए हो रहा है। पठान के अनुसार आने वाले दिनों में उनकी कोशिश पूर्वी क्षेत्र में अपने कई और अकादमी स्थापित करने की होगी।