Next

भारतीय टीम में क्या है एमएस धोनी का रोल, जानें क्रिकेट एक्सपर्ट अयाज मेमन की राय

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 10 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 99 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। अब ऐसी गंभीर स्थिति में टीम इंडिया की उम्मीदें एक बार फिर जाकर एमएस धोनी पर टिक। धोनी ने भी निराश नहीं किया। धोनी ने 72 गेंदों पर 59 रनों की संयम भरी पारी खेलकर केदार जाधव के साथ पांचवें विकेट के लिए 141 रनों की अटूट साझेदारी की और भारत को 48.2 ओवर में जीत दिला दी।