Next

IPL 2020: कोरोना के बीच MI vs CSK खेलेंगे पहला मुकाबला, टूर्नामेंट में पहली बार नहीं होंगी ये चीजें

 कोरोना महामारी के बीच दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए आज यानी 19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है।। पहले मैच में पिछले साल की चैम्पियन रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस का सामना धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। भारत में कोरोना महामारी के बढते मामलों की वजह से इस बार आईपीएल यूएई में खेला जा रहा है। ऐसा पहली बार होगा कि आईपीएल मैच के दौरान मैदान में दर्शक नहीं होंगे। #IPL2020 #MIvsCSK #MSDhonivsRohitsharma #lokmathindi कठिन हालात में सिनेमा और क्रिकेट के लिये तरस रहे दर्शकों के लिये भी ये आईपीएल खास होगा और खिलाड़ियों के लिये भी ऐसी परिस्थितियों में खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। मतलब साफ है इस बार क्रिस गेल और महेंद्र सिंह धोनी, डेविड वार्नर समेत विराट के गगनचुंबी छक्कों पर न तो दर्शकों की तालियां होंगी और ना ही सुपर ओवर में कोई शोर सुनाई देगा।