Next

IND vs AUS 3rd T20 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने जीता तीसरा टी20, भारत को ये गलतियां पड़ी भारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को तीसरे टी-20 मैच में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 187 के जवाब में भारत की टीम 174 रन ही बना सकी।

टीम कोहली की ये गलतियां बनी हार का कारणऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को तीसरे टी-20 मैच (IND vs AUS 3rd T20) में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 187 के जवाब में भारत की टीम 174 रन ही बना सकी। भारत की बल्लेबाजी की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में केएल राहुल (KL Rahul) का विकेट खो दिया था। ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) के ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल ने डीप मिड विकेट पर शॉट खेला और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को कैच थमा बैठे। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 187 रन का टारगेट मिला। भारतीय टीम विराट कोहली (85) के शानदार प्रदर्शन के बावजूद 7 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी और 12 रन से मैच हार गई। भारतीय टीम तीसरा टी20 तो हार गई लेकिन उसने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। आइये अब बात करतें हैं भारतीय टीम की उन गलतियों के बारे में जिसे इस मैच में हार कारण कहा जा सकता है...भारत की खराब फील्डिंग के चलते हाथ से गया मैचस्मिथ 18 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जबकि विकेटकीपर लोकेश राहुल ने सुंदर की गेंद पर उन्हें स्टंप करने का मौका गंवा दिया। स्मिथ हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए और दो गेंद बाद इसी स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 23 गेंद की अपनी पारी में एक चौका जड़ा। वेड ने नटराजन की गेंद पर दो रन के साथ 34 गेंद में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। मैक्सवेल जब 38 रन बनाकर खेल रहे थे तब उन्हें दूसरा जीवनदान मिला जब ठाकुर की गेंद पर चहल ने उनका आसान कैच टपका दिया। मैक्सवेल ने अगली गेंद पर छक्का जड़ा और टी नटराजन पर चौके के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।खाता भी नहीं खोल सके राहुलग्लेन मैक्सवेल से कैप्टन आरोन फिंच ने पारी का पहला ओवर कराया जिन्होंने सफलता भी हासिल की। लोकेश राहुल को खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटना पड़ा जो पारी की दूसरी ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे। इसके बाद विराट ने शिखर धवन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।मैथ्यू वेड का दमदार प्रदर्शन, 80 रन बनाएमैथ्यू वेड और मैक्सवेल की दमदार पारी भी भारतीय टीम के हार का कारण बनीं। ओपनर मैथ्यू वेड (80) और ग्लेन मैक्सवेल (54) के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाए। वेड ने 53 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की बदौलत 80 रन की पारी खेलने के अलावा ग्लेन मैक्सवेल (54) के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी भी की। मैक्सवेल ने 36 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के मारे। वेड ने स्टीव स्मिथ (24) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े।