Next

BCCI President और पूर्व कप्तान Sourav Ganguly की तबियत बिगड़ी, कोलकाता के हॉस्पिटल में हुए एडमिट

बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की अचानक तबियत बिगड़ जाने के चलते उन्हें  कोलकाता के वूडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांगुली की तबीयत आज सुबह खराब हुई. रिपोर्ट के मुताबिक सौरव जिम में वर्कआउट कर रहे थे, ये जिम सौरव के घर में ही है.  जानकारी के मुताबिक जिम में एक्सरसाइज करते वक्त उनकी तबियत खराब हो गई. उन्हें हाथ और पीठ में दर्द महसूस हुआ औऱ आखों के सामने अंधेरा छा गया. वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस दौरान उन्हें सीने में भी दर्द महसूस हुआ. उनकी तबियत से जुड़ी और जानकारी का इंतज़ार है.   सौरव गांगुली की तबियत के बारें में जानकारी मिलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहा है.  गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन कप्तान रहे है.  सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के लिए 113 टेस्टऔर 311 वनडे खेले हैं.  उन्होंने टेस्ट क्रिकेट  7212 रन बनाए हैं. इस दौरान 16 शतक और 35 अर्धशतक जड़े. वहीं, वनडे में 11363 रन बनाये. इनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. वो  पिछले साल बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे.