googleNewsNext

Movie Review: देखिए कैसी है फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर'

By आदित्य द्विवेदी | Published: January 11, 2019 01:58 PM2019-01-11T13:58:12+5:302019-01-11T13:58:12+5:30

'The Accidental Prime Minister' कहानी है यूपीए-1 और यूपीए-2 के दौरान प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह (अनुपम खेर) के कार्यकाल की। लेकिन इस फिल्म के असली नायक हैं पत्रकार संजय बारू (अक्षय खन्ना)। कहानी शुरू होती है 2004 में सोनिया गांधी द्वारा मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाए जाने से। उसके बाद एंट्री होती है संजय बारू की जिन्हें पीएम अपना प्रेस सेक्रेटरी बनाना चाहते हैं। संजय बारू पीएमओ में आने के लिए मनमोहन सिंह के सामने दो शर्तें रखते हैं जिन्हें मान लिया जाता है। संजय बारू पीएम के मीडिया एडवायजर बनाए जाते हैं और उसके बाद शुरू होती है पार्टी और पीएमओ में संघर्ष की कभी ना खत्म होने वाली दास्तां।

टॅग्स :द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टरअनुपम खेरThe Accidental Prime MinisterAnupam Kher