02:46 PM
भाजपा सरकार सोने के मूड में लग रही है : प्रियंका गांधी
02:24 PM
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ने आत्महत्या की।
01:51 PM
विधेयक को पेश किये जाने के विरोध में 82 मत पड़े, वहीं समर्थन में 293 मत पड़े।
01:51 PM
नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 लोकसभा में पेश।
01:20 PM
कर्नाटक उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने छह सीटें जीती तथा छह अन्यों पर आगे चल रही है। विधानसभा में उसे बहुमत हासिल हो गया।
01:20 PM
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन मार्च के मद्देनजर उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग और केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास बंद रहेगा।
01:07 PM
नागरिकता संशोधन बिल पर बोले ओवैसी- मुल्क को ऐसे कानून से बचाएं गृहमंत्री
02:54 PM
भाजपा-शिवसेना की राह अलग-अलग, 2022 के मुंबई नगर निकाय चुनाव BJP अकेले लड़ेगी
02:46 PM
भाजपा सरकार सोने के मूड में लग रही है : प्रियंका गांधी
02:30 PM
रॉबर्ट वाड्रा को दिल्ली की अदालत ने दी विदेश जाने की अनुमति, आज ही होना है रवाना
02:24 PM
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ने आत्महत्या की।
02:16 PM
01:58 PM
देश के रीयल एस्टेट क्षेत्र के सबसे अमीर उद्यमी बने मंगल प्रभात लोढ़ा: रिपोर्ट
01:51 PM
विधेयक को पेश किये जाने के विरोध में 82 मत पड़े, वहीं समर्थन में 293 मत पड़े।
01:51 PM
नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 लोकसभा में पेश।
01:38 PM
01:30 PM
कर्नाटक उपचुनावः सीएम येदियुरप्पा ने कहा था, जीतेंगे 15 में 13 सीट, जीते 12, सरकार सेफ
01:20 PM
कर्नाटक उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने छह सीटें जीती तथा छह अन्यों पर आगे चल रही है। विधानसभा में उसे बहुमत हासिल हो गया।
01:20 PM
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन मार्च के मद्देनजर उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग और केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास बंद रहेगा।
01:16 PM
01:16 PM
01:07 PM
नागरिकता संशोधन बिल पर बोले ओवैसी- मुल्क को ऐसे कानून से बचाएं गृहमंत्री
जानें क्यों संजय दत्त के साथ काम करने को मना कर दिया था श्रीदेवी ने, देखें वीडियो
होटल के कमरे में इस हाल में मिले थे Dharmendra और Hema Malini, देखें वीडियो
Bigg Boss के घर से बाहर हुए सिद्धार्थ शुक्ला, फैन्स को लगा झटका
बॉलीवुड एक्टर Hrithik Roshan ने जीता 2019 Sexiest Asian Men का टाइटल
Ind vs WI, T20: केएल राहुल के लिए टीम में जगह बनाए रखना चुनौती, जानें अयाज मेमन की राय
विराट कोहली पर भड़के सुनील गावस्कर, जानिए क्या है क्रिकेट एक्सपर्ट अयाज मेमन की राय
जानें कैसे बनती है एसजी पिंक गेंद, जिससे टीम इंडिया खेलेगी पहला डे-नाइट टेस्ट
क्या होगा ऋषभ पंत का भविष्य, क्या ले पाएंगे धोनी की जगह, जानें अयाज मेमन की राय
Ind Vs Ban: Rishabh Pant T20 में हुए फेल, क्या MS Dhoni की जगह ले सकेंगे?
World Diabetes Day 2019: डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर कम कर तेजी से इंसुलिन बढ़ाती हैं ये 4 चीजें
World Diabetes Day : डायबिटीज के लक्षण, कारण, ब्लड शुगर कंट्रोल करने और इंसुलिन बढ़ाने के तरीके
कैंसर होने से पहले शरीर देता है ये 10 चेतावनी, युवा लड़के-लड़कियों में कॉमन है छठा संकेत
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आलिया रोती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, यह वीडियो एक ईवेंट का है। ईवेंट के दौरान आलिया अपनी बड़ी बहन शाहीन के बारे में बात करते हुए रोने लगती हैं। आलिया ने बताया कि वह जब 13 साल की थीं तब उस वक्त उनकी बड़ी बहन शाहीन डिप्रेशन की परेशानी फेस कर रही थीं। लेकिन आलिया को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उनकी बड़ी बहन डिप्रेशन में है। आलिया को उनकी बहन के डिप्रेशन के बारे में तब पता चला जब उन्होंने इसके ऊपर एक किताब लिखी थी।
6 days ago
कॉमेडी और रोमांस से भरपूर फिल्म गुड न्यूज (Good Newwz) का पहला गाना 'चंडीगढ़ में' रिलीज़ हो गया. गानें में करीना कपूर खान का हॉट अंदाज़ बड़ा ज़बरदस्त है.
1 week ago
बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी ने अपने लम्बे फिल्मी करियर में संजय दत्त के साथ सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया था. जानिये ऐसा क्या हुआ था जिस वजह से श्रीदेवी संजय दत्त के साथ काम करने में भी डरती थी. देखें वीडियो.
1 hour ago
Dharmendra Hema Malini Love Story एक समय ऐसा था जब धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे हॉट जोड़ी मानी जाती थी. दोनों की लवस्टोरी तो जगजाहिर है. अपने से तेरा साल छोटी हेमा मालिनी से धर्मेन्द्र ने धर्म बदलकर शादी की थी.
2 hours ago
Bollywood actress Katrina Kaif अपनी फिट एंड सेक्सी बॉडी के लिए जानी जाती है. अपने आप को मेन्टेन रखने के लिए कटरीना स्ट्रिक्ट डाइट एंड वर्कआउट शेड्यूल फॉलो करती है. कटरीना अक्सर सोशल मीडिया पर जिमिंग करते हुए तस्वीरें भी शेयर करती नजर आती हैं.
3 days ago
उत्तरी दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र में सोमवार सुबह फिर उसी इमारत में आग लग गई जहां एक दिन पहले आग लगने की घटना में 43 लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह सात बजकर 50 मिनट पर आग के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल के दो वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि इमारत में रखे कुछ सामानों में आग लग गई थी जिस पर 20 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया। रविवार सुबह इसी चार मंजिला इमारत में लगी आग में 43 लोगों की मौत हो गई थी, और 16 घायल हो गए थे।
3 hours ago
दिल्ली के अनाज मंडी इलाके की एक इमारत में स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लगने से कम से 43 लोगों की मौत हो गई है। जिस इलाके में यह घटना हुई है वह पुरानी दिल्ली का इलाका है जहां बहुत ही संकरी गलियां हैं और मकान भी आपस में जुड़े रहते हैं। अब खबर यह भी सामने आ रही है कि इस इलाके में जिन भी लोगों की अवैध फैक्ट्रियां होंगी उनके खिलाफ जांच की जाएगी... इस मामले पर यहां के स्थानीय निवासी का क्या कहना है सुनिए...
22 hours ago
रेडियो और टीवी पत्रकारिता के डिप्लोमा पाठ्यक्रम की फीस 1,68,500 रुपये है, जबकि विज्ञापन तथा जनसंपर्क के लिए यह फीस 1,31,500 रुपये है, हिंदी पत्रकारिता के लिए यह फीस 95,500 रुपये, अंग्रेजी पत्रकारिता के लिए यह फीस 95,500 रुपये और उर्दू पत्रकारिता के लिए 55,500 रुपये है।
1 day ago
दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी के पास एक घर में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से घर में मौजूद 11 लोगों को सुरक्षित घर से बाहर निकाला है। इस घटना की कुछ बड़ी बातें यहां हम आपको बता रहे हैं...
1 day ago
हैदराबाद में एक महिला के साथ गैंग रेप और फिर उसे जलाने के आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.. वकील जीए मणि और प्रदीप कुमार यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि इस मामले में 2014 के सुप्रीम कोर्ट के ही गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. साथ ही एनकाउंट करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई की भी मांग की गई है..
1 day ago
दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी की जंग हारने वाली उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता ने शनिवार को कहा कि आरोपियों को गोली मार देनी चाहिए या फांसी पर लटका दिया जाय.पीड़िता की शुक्रवार देर रात मौत के बाद से उसके गांव में गम और गुस्से का माहौल है. जिले के बिहार थाना इलाके में पीड़िता के गांव में उसकी मौत की सूचना पहुंचते ही सन्नाटा पसर गया. लोगों में गम और गुस्सा दिखाई दिया. पीड़िता की मौत के मद्देनजर पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी की जंग हार चुकी पीड़िता के बेहाल पिता ने न्याय और सरकारी मदद मिलने के सवाल पर कहा "मुझे रूपया-पैसा-मकान कुछ नहीं चाहिये. मुझे इसका लालच नहीं है, बस जिसने मेरी बेटी को इस हालत में पहुंचाया है, उसे हैदराबाद मामले की तरह ही दौड़ाकर गोली मार देनी चाहिये या फिर तत्काल फांसी दी जानी चाहिये.
2 days ago
आग के हवाले की गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता की देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के हेड डॉ. शलभ कुमार ने बताया, हमारी तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। शाम से ही पीड़िता की हालत खराब होने लगी थी..रात 11 बजकर 10 मिनट पर उसे दिल का दौरा पड़ा। हमने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन रात 11 बजकर 40 मिनट पर उसकी मौत हो गई..मृतका के शव को जहाज के जरिए उनके घर उन्नाव ले जाया जाएगा। जहां पर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा...पीड़िता की मौत के बाद इस केस आरोपियों को जल्दी से जल्दी सजा देने की मांग उठने लगी है..धरने पर बैठी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा मैं केंद्र सरकार व यूपी सरकार से आग्रह करती हूं कि उन्नाव रेप मामले में आरोपियों को एक माह के अंदर फांसी की सजा दी जाए।"
2 days ago
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी अभी आईपीएल के व्यस्त कार्यक्रम के बीच लोकसभा चुनाव के लिए वोट देने चेन्नई से रांची पहुंचे। वोट देने के बाद धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो लोगों से वोट करने की अपील कर रहे है। वीडियो में धोनी के साथ उनकी बेटी जीवा भी है, जो लोगों से वोट देने की अपील कर रही है। वीडियों में जीवा ने कहा है, 'गो एंड वोट जस्ट लाइक मम्मा एंड पापा'
7th May'19