Sean Connery Death: James Bond का किरदार निभा चुके ऑस्कर विनर एक्टर सीन कॉनेरी का हुआ निधन
जेम्स बॉण्ड का किरदार निभाने वाले हॉलिवुड ऐक्टर सीन कॉनरी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने सात फिल्मों में बॉन्ड का किरदार निभाया था। स्कॉटिश मूल के अभिनेता सीन को आस्कर, बाफ्टा और तीन गोल्डन ग्लोब सहित कई पुरस्कार मिले थे।
2020-10-31 19:43:22