googleNewsNext

ब्लैक पैंथर एक्टर चैडविक बोसमैन का कैंसर से निधन

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: August 29, 2020 12:40 PM2020-08-29T12:40:20+5:302020-08-29T12:40:20+5:30

ब्लैक पैंथर के अभिनेता चैडविक बोसमैन की शनिवार को कोलन कैंसर से 43 साल की उम्र में मौत हो गई। एसोसिएटेड प्रेस ने इस बात की जानकारी दी। अभिनेता के एक प्रतिनिधि ने बताया कि बोसमैन चार साल से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने कभी भी अपनी बीमारी के बारे में सार्वजनिक तौर पर बात नहीं की थी। उन्हें 'ब्लैक पैंथर' फिल्म में उनके अभिनय के लिए याद किया जाता है। यह पहली सुपरहीरो फिल्म थी जिसे ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर समेत छह अन्य अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था। सुपरस्टार एक्टर की मौत पर उनके परिवार की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें उन्हें एक सच्चा योद्धा बताया. बयान में कहा, “एक सच्चे योद्धा, चैडविक ने अपने संघर्ष के जरिए आप तक वो सारी फिल्में पहुंचाई, जिन्हें आपने बेहद प्यार दिया। परिवार ने बताया कि चैडविक ने बीते 4 सालों में कई फिल्मों की शूटिंग की और ये सब उनकी कई सर्जरी और कीमोथैरेपी के बीच होती रहीं। परिवार ने कहा कि ब्लैक पैंथर फिल्म में सम्राट टि-चाला (King T’Challa) का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी। एवेंजर्स-इनफिनिटी वॉर और एवेंजर्स-एंड गेम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में फिर से ब्लैक पैंथर के किरदार में दिखे थे। उनकी आखिरी फिल्म ‘Da 5 Bloods’ इसी साल रिलीज हुई थी