बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का 85 साल में निधन, कोरोना से ठीक होने के बाद तोड़ा दम, जानें सबकुछ
सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। दिग्गज बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन हो गया है। वो 85 साल के थे। लंबे समय से बीमार चल रहे सौमित्र चटर्जी का इलाज कोलकाता के निजी अस्पताल चल रहा था। डॉक्टरों ने उन्हें ठीक करने की काफी कोशिशें कीं। लेकिन सौमित्र चटर्जी की हालत दिनों दिन खराब हो रही थी। एक्टर को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, वे इलाज का रिस्पॉन्स नहीं कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सौमित्र चटर्जी ने 15 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे आखिरी सांस ली। #SoumitraChatterjeeDeath#RIPSoumitraChatterjee#ApurSansar
2020-11-15 14:11:27