googleNewsNext

Ajay Devgn की वजह से क्यों सुसाइड करना चाहती थी Raveena Tandon ?

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: April 2, 2020 04:50 PM2020-04-02T16:50:35+5:302020-04-02T16:50:35+5:30

कॉमेडी, एक्शन के साथ मझा हुआ अभिनय पेश करने वाले अजय देवगन को जबरदस्त अभिनय की गहराई के लिए जाना जाता है। 2 अप्रैल 1969 को जन्मे अजय देवगन ने इंडस्ट्री में एक्शन हीरो के तौर पर नाम कमाया. अजय देवगन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम 1991 में फिल्म आई फिल्म 'फूल और कांटे' से रखा था. इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अजय देवगन को मिला था। उसके बाद उन्होंने फिल्म 'जिगर', 'दिलवाले', 'सुहाग', 'जख्म', सिंघम, गोलमाल, गोलमाल रिटर्न्स जैसी कई फिल्में कीं। अजय को साल 2016 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था ।

टॅग्स :अजय देवगनरवीना टंडनAjay DevgnRaveena Tandon