मुंबई और दिल्ली से 24 नई उड़ानें शुरू करेगी स्पाइसजेट

By भाषा | Published: April 19, 2019 12:02 PM2019-04-19T12:02:50+5:302019-04-19T12:02:50+5:30

SpiceJet to induct six more Boeing 737s, launch 24 new flights form Delhi and Mumbai | मुंबई और दिल्ली से 24 नई उड़ानें शुरू करेगी स्पाइसजेट

फोटो- पिक्साबे

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट अपने बेड़े में छह बोइंग 737 विमानों को शामिल करेगी। यह विमान ड्राई लीज (बिना चालक दल के विमान पट्टे पर लेने की व्यवस्था) के तहत लिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी मुंबई और दिल्ली से 24 नई उड़ानें शुरू करेगी। 

यह कदम कंपनी के 21 नए विमानों को बेड़े में शामिल करने के ऐलान के बाद उठाया गया है। इसमें 16 बोइंग 737 और पांच टर्बोप्रोप बॉम्बार्डियर क्यू 400 एस विमान शामिल हैं। 

स्पाइसजेट ने कहा कि कंपनी बिना चालक दल के विमान किराए पर लेने की व्यवस्था के तहत अपने बेड़े में छह और बोइंग 737-800 एनजी विमान शामिल करेगी। विमानों के आयात के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के पास अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के लिए आवेदन किया गया है।

स्पाइसजेट ने बयान में कहा, 'कंपनी बिना चालक दल के विमान किराए पर लेने की व्यवस्था के तहत अपने बेड़े में छह और बोइंग 737-800 एनजी विमान शामिल करेगी। विमानों के आयात के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के पास अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के लिए आवेदन किया गया है।' 

कंपनी ने कहा कि नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद अगले 10 दिन में स्पाइसजेट के बेड़े में विमान शामिल होने लगेंगे। पिछले हफ्ते दो अलग-अलग घोषणाओं में स्पाइसजेट ने कहा कि था कि वह 16 बोइंग 737 विमान और पांच क्षेत्रीय विमान शामिल करेगी।

एयरलाइन ने कहा कि निकट भविष्य में बेड़े में शामिल किए जाने वाले विमानों की संख्या 27 है। 

स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने विज्ञप्ति में कहा, 'हम दो हफ्ते से कम के रिकॉर्ड समय में 27 विमानों को बेड़े में शामिल करेंगे। हमें उम्मीद है कि इन विमानों से यात्रियों का दबाव कम होने में मदद मिलेगी।'

Web Title: SpiceJet to induct six more Boeing 737s, launch 24 new flights form Delhi and Mumbai

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे