अगले हफ्ते शुरू हो सकती है देश की सबसे तेज चलने वाली दूसरी 'वंदे भारत एक्सप्रेस', जानें किराया, रूट, समय, टिकट बुकिंग

By उस्मान | Published: April 25, 2019 12:46 PM2019-04-25T12:46:12+5:302019-04-25T12:46:12+5:30

Second Vande Bharat Express or Train 18: ट्रेन बनाने वाली कंपनी ICF के अनुसार, दूसरी ट्रेन में यात्रियों के लिए और ज्यादा सुविधायें होंगी और पत्थरबाज भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे.

Second Vande Bharat Express or Train 18 to be rolled out in May, know route, fare, facilitates, food menu, ticket booking, railway stations | अगले हफ्ते शुरू हो सकती है देश की सबसे तेज चलने वाली दूसरी 'वंदे भारत एक्सप्रेस', जानें किराया, रूट, समय, टिकट बुकिंग

फोटो- सोशल मीडिया

भारतीय रेलवे भारत की सबसे तेज चलने वाली पहली बिना इंजन वाली ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' (Vande Bharat Express) की दूसरी ट्रेन को अगले हफ्ते शुरू कर सकता है। इस ट्रेन को 'ट्रेन 18' (Train 18) के नाम से भी जाना जाता है। फाइनेंसियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी ट्रेन 3 मई तक पटरी पर उतर सकती है। 

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने दूसरी ट्रेन को कुछ खास बदलावों के साथ तैयार किया है। पहली ट्रेन पर पत्थरबाजी को देखते हुए इस बार ट्रेन में मजबूत शीशें लगाये जा रहे हैं। मई में दूसरी ट्रेन को पटरी पर उतारने के बाद दो ट्रेन और तैयार की जाएंगी। तीसरी ट्रेन को इस साल अक्टूबर या दिसंबर तक जबकि चौथी ट्रेन को अगले साल फरवरी तक शुरू कर दिया जाएगा।

नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधाएं (Vande Bharat Express facilities)

नई वंदे भारत एक्सप्रेस में शीशों को पथराव से बचाने के लिए खिड़कियों में विशेष फ्रेम होंगे। इतना ही इसमें पहली ट्रेन की तुलना में बड़ी पेंट्री भी होगी। बड़ी पेंट्री करने के उद्देश्य यह है कि ये ट्रेन लंबी दूरी वाले रूट पर चल सकती है जिससे यात्रियों को दो बार भोजन परोसा जाता है, इसलिए अधिक भंडारण स्थान की आवश्यकता होती है।

दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (Delhi-Varanasi Vande Bharat Express)

दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 6:00 बजे प्रस्थान करती है, जो कि दोपहर 2:00 बजे वाराणसी पहुंचती है। वापसी की यात्रा पर, यह उसी दिन दोपहर 3:00 बजे वाराणसी से दिल्ली के लिए 11:00 बजे प्रस्थान करती है। 

यह ट्रेन इलाहाबाद (प्रयागराज) और कानपुर में रुकते हुए दोनों दिशाओं में समाप्ति स्टेशन से 8 घंटे का समय लेती है। वंदे भारत के किराए भोजन शुल्क में शामिल हैं; एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए क्रमशः 1,755 रुपये और 3,300 रुपये है।

Web Title: Second Vande Bharat Express or Train 18 to be rolled out in May, know route, fare, facilitates, food menu, ticket booking, railway stations

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे