'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के लिए 4 मार्च से स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानें पैकेज और बुकिंग की जानकारी

By आदित्य द्विवेदी | Published: February 23, 2019 11:09 AM2019-02-23T11:09:59+5:302019-02-23T14:40:48+5:30

भारतीय रेलवे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए 4 मार्च को एक स्पेशल ट्रेन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। पैकेज में शामिल होंगे ये दर्शनीय स्थल भी...

Railways to run a special train to Statue of Unity, Know Package and Booking details | 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के लिए 4 मार्च से स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानें पैकेज और बुकिंग की जानकारी

फाइल फोटो

Highlightsइस टूरिस्ट ट्रेन को 'भारत दर्शन पर्यटन स्कीम' के तहत संचालित किया जाएगा।रेलवे ने यह कदम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के उद्घाटन के पांच महीने बाद उठाया है।

नई दिल्ली, 23 फरवरीः भारतीय रेलवे गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए एक विशेष ट्रेन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी रवानगी चार मार्च को की जाएगी। रेलवे ने यह कदम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के उद्घाटन के पांच महीने बाद उठाया है।

इस टूरिस्ट ट्रेन को 'भारत दर्शन पर्यटन स्कीम' के तहत संचालित किया जाएगा। सात रात और आठ दिन का यह पैकेज चंडीगढ़ से शुरू होगा और पर्यटकों को उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, इंदौर के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिरडी के साईं दर्शन, नासिक के त्रयंबकेश्वर और औरंगाबाद के ग्रिश्नेवर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी करवाएगा।  यह पैकेसज का किराया 7560 रुपये प्रति व्यक्ति है। इस टूर पैकेज में चढ़ने और उतरने के लिए कई स्टॉपेज होंगे जिसमें चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर और जयपुर।

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस टूर पैकेज को भारत के लौहपुरुष को श्रद्धांजलि के तौर पर तैयार किया गया है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को सरदार पटेल की याद में गुजरात के नर्मदा डैम में बनवाया गया है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैच्यू है। यहां जाने वाली विशेष ट्रेन वडोदरा तक जाएगी और वहां से बस के जरिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचाया जाएगा।

इस पैकेज में ट्रेन के स्लीपर क्लास की यात्रा, रात्रि विश्राम के लिए हॉल/डोरमेटरी व्यस्था, सुबह का नाश्ता, सड़क यात्रा, शुद्ध शाकाहारी भोजन, दर्शनीय स्थलों की यात्रा और सुरक्षा शामिल है। इस पैकेज को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctctourism.com) या आईआरसीटीसी के मोबाइल ऐप से बुक किया जा सकता है।

समाचार एजेंसी एएनआई से इनपुट्स लेकर

English summary :
Indian Railways is preparing to launch a special train to Statue of Unity, a colossal statue Sardar Vallabhbhai Patel in Gujarat. Indian Railways have taken this step five months after the inauguration of the Statue of Unity.


Web Title: Railways to run a special train to Statue of Unity, Know Package and Booking details

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे