रेल मुसाफिरों की मौज, अब देश के 1600 स्टेशनों पर मिलेगी मुफ्त वाई-फाई सेवा

By भाषा | Published: April 10, 2019 05:00 PM2019-04-10T17:00:23+5:302019-04-10T17:00:23+5:30

RailTel turns 1600 railway stations into RailWire Wi-Fi zone, Mumbai's Santacruz railway station becomes 1600th station to have | रेल मुसाफिरों की मौज, अब देश के 1600 स्टेशनों पर मिलेगी मुफ्त वाई-फाई सेवा

फोटो- पिक्साबे

देश भर के 1600 रेलवे स्टेशनों पर रेलवायर वाई-फाई सेवा चालू हो गयी है और पश्चिम रेलवे ने बुधवार को बताया कि मुंबई में सांताक्रूज स्टेशन वाई-फाई जोन बनने वाला 1600 वां स्टेशन हो गया है।

सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल कार्पोरेशन एक मिनी रत्न कंपनी (प्रथम श्रेणी) है तथा देश के सबसे बड़े न्यूट्रल दूरसंचार इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं में से एक है| रेलटेल के पास विशेष अधिकार के साथ रेलवे ट्रैक से लगा अखिल भारत ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क है।

बयान के अनुसार एक वर्ष के भीतर सभी स्टेशनों (हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर) पर तेज और मुफ्त वाई-फाई सेवा के वादे को पूरा करने के लिए, रेलटेल टीम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।

इस प्रक्रिया में सांताक्रूज स्टेशन 1600 वां रेलवे स्टेशन बन गया है तो रेलवायर वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस है। रेलटेल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पुनीत चावला ने इस घटनाक्रम को असाधारण उपलब्धि बताया।  

Web Title: RailTel turns 1600 railway stations into RailWire Wi-Fi zone, Mumbai's Santacruz railway station becomes 1600th station to have

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे