IRCTC Online Ticket Booking: इन लोगों को आधी कीमत पर मिल सकता है ट्रेन टिकट, ऐसे उठायें फायदा

By उस्मान | Published: April 4, 2019 12:58 PM2019-04-04T12:58:31+5:302019-04-04T13:10:16+5:30

IRCTC Online Ticket Booking: इस ऑफर के लिए रेलवे यात्रियों के पास  IRCTC प्लेटिनम एसबीआई कार्ड होना चाहिए।

IRCTC Online Ticket Booking: how to use sbi irctc credit card reward points for irctc loyalty program | IRCTC Online Ticket Booking: इन लोगों को आधी कीमत पर मिल सकता है ट्रेन टिकट, ऐसे उठायें फायदा

फोटो- पिक्साबे

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) एक नया ऑफर लेकर आया है। अब IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराने पर सीनियर सिटीजन यात्रियों को डबल फायदा मिलेगा।

क्या है IRCTC का नया ऑफर  
IRCTC के नए ऑफर के तहत सीनियर सिटीजन यात्रियों भारतीय रेलवे की ओर से मिलने वाली टिकट बुकिंग पर छूट के साथ-साथ IRCTC के लॉयल्टी प्वाइंट का लाभ मिलेगा। इसके तहत अगर आप डेबिड या क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट से अगर टिकट बुकिंग कराते हैं तो आपको टिकट किराए पर विशेष छूट दी जाएगी। आपको बता दें कि सीनियर सिटिजन्स इस लॉयल्टी प्वाइंट स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।

क्या है IRCTC का लॉयल्टी प्रोग्राम
इस प्रोग्राम के तहत डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते समय रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलते हैं। कार्ड पर खर्च किए गए प्रत्येक 100-150 रुपये पर आपको 1-5 पॉइंट मिलते हैं। इन रिवॉर्ड पाइंट्स को खर्च कर अब टिकट बुक किया जा सकता है।

इस तरह उठा सकते हैं फायदा
- इस ऑफर के लिए रेलवे यात्रियों के पास  IRCTC प्लेटिनम एसबीआई कार्ड होना चाहिए।
- एसबीआई कार्ड ट्रेवल से एसी टिकट बुकिंग करने पर रिवार्ड प्वाइंट के रूप में कई फायदों के अलावा दस फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा।
- रिवार्ड प्वाइंट फर्स्ट क्लास एसी टिकटों की बुकिंग पर मिलेंगे। इसके साथ ही रिवॉर्ड प्वाइंट एसी फर्स्ट क्लास के अलावा, एसी सेकंड क्लास, थर्ड क्लास एसी टिकटों पर भी मिलेंगे।

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे अभी सीनियर सिटीजन को किराए में छूट देती है। 60 साल या उससे ज्यादा के पुरुषों और 58 साल या उससे अधिक की महिलाओं को ट्रेन टिकट के किराए में छूट मिलती है। पुरुषों को 40 प्रतिशत और महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट मिलती है। अब वो मौजूदा ऑफर के साथ-साथ इन रिवॉर्ड पाइंट के जरिये  टिकट बुक कर सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अब उन्हें दो फायदे मिलेंगे।  

English summary :
Under the new offer of IRCTC, senior citizen travelers will get the benefit of the loyalty points of IRCTC, along with exemption on ticket booking that is received from Indian Railways. Under this, if you book tickets from the reward points found on debit or credit card, you will be given a special discount on ticket rent.


Web Title: IRCTC Online Ticket Booking: how to use sbi irctc credit card reward points for irctc loyalty program

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे