होली 2019: IRCTC ने तत्काल टिकट बुकिंग का नियम बदला, इस नए तरीके से जल्दी पायें ट्रेन टिकट

By उस्मान | Published: March 18, 2019 11:10 AM2019-03-18T11:10:45+5:302019-03-18T12:38:23+5:30

अगर घर जाने के लिए आपको ट्रेन की टिकट नहीं मिली है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। तत्काल टिकट बुकिंग के इस नए नियम के तहत आपको आसानी से मिल सकती है टिकट।

Holi Festival special Tatkal ticket booking new rules, booking timing, cancellation charges, refund process, pnr timing information in hindi | होली 2019: IRCTC ने तत्काल टिकट बुकिंग का नियम बदला, इस नए तरीके से जल्दी पायें ट्रेन टिकट

फोटो- पिक्साबे

होली पर हर साल ट्रेनों में मारामारी होती है। यही वजह है कि लोग एक या दो महीने पहले ही टिकट बुक कर लेते हैं। हालांकि बहुत से लोगों को टिकट नहीं मिल पाती है। ऐसे में उनके पास तत्काल का ऑप्शन ही बचता है। मुसाफिरों की समस्याओं को दूर करने के लिए IRCTC ने होली के पर्व के दौरान तत्काल टिकट बुकिंग (tatkal ticket booking) के नियमों में थोड़ा बदलाव किया है ताकि उन्हें आसानी से ट्रेन टिकट मिल सके। 

तत्काल टिकट के लिए नया नियम (New rules for tatkal reservation)

IRCTC के नए नियमों के अनुसार, तत्काल टिकट बुकिंग की अग्रिम आरक्षण अवधि (Advance Reservation Period ARP)  में 2 दिन से 1 दिन तक की कटौती की गई है। अब मुसाफिर अपने गंतव्य शहर / स्थान से ट्रेन के प्रस्थान की निर्धारित तिथि से एक दिन पहले तत्काल ट्रेन टिकट बुक करा सकते हैं।

तत्काल टिकट बुकिंग का समय (timing for tatkal ticket booking)

2 ए, 3 ए और चेयर कार के लिए तत्काल टिकट विंडो सुबह 10 बजे खुलती है, और स्लीपर, फर्स्ट क्लास और सेकेंड सिटिंग के लिए विंडो सुबह 11 बजे खुलती है। 

तत्काल टिकट बुकिंग नियम (Tatkal Ticket Booking Rules)

IRCTC ने सिंगल PNR से अधिकतम चार यात्रियों के लिए तत्काल टिकट बुक करने का प्रावधान किया है। यह ध्यान रहे कि आईआरसीटीसी महिलाओं के कोटा और सामान्य कोटा को तत्काल टिकट के साथ संयोजित करने की अनुमति नहीं देता है। इसके अलावा, तत्काल क्लास को एक्ज़ीक्यूटिव क्लास और फ़र्स्ट क्लास के लिए बुक नहीं किया जा सकता है।

तत्काल टिकट के लिए अतिरिक्त शुल्क (Extra fee for Tatkal Tickets)

भारतीय रेलवे स्लीपर श्रेणी तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए 100 रुपये से लेकर अधिकतम 200 रुपये लेता है। एसी चेयर कार टिकट के लिए मुसाफिरों से 125 से 225 रुपये वसूले जाते हैं।

रद्द टिकट के लिए वापसी नियम (Refund rules for cancelled tickets)

आईआरसीटीसी द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार, कोई भी यात्री जो एक कन्फर्म टिकट रद्द करता है, वह अपने रद्द किए गए टिकट पर रिफंड राशि प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होगा। हालांकि, यदि ट्रेन टिकट अपुष्ट / प्रतीक्षा में है, तो रेलवे कुल बुकिंग किराया का एक प्रतिशत काट लेगा और ग्राहक को रद्द ट्रेन टिकट की शेष राशि की प्रतिपूर्ति करेगा।

English summary :
According to the new rules of IRCTC, the advance reservation period (Advance Reservation Period ARP) has been reduced from 2 days to 1 day. Now passenger can book an immediate train ticket a day before the scheduled departure of the train from his destination city / location.


Web Title: Holi Festival special Tatkal ticket booking new rules, booking timing, cancellation charges, refund process, pnr timing information in hindi

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे