कोलकाता में बिताएं नवरात्रि के नौ दिन, दुर्गापूजा के लिए फेमस हैं ये 5 पूजा पंडाल

By मेघना वर्मा | Published: October 3, 2018 01:10 PM2018-10-03T13:10:09+5:302018-10-03T13:10:46+5:30

Navratri 2018 Special (शारदीय नवरात्री २०१८): Famous Kolkata Durga Puja Pandals कोलकाता में हर साल होने वाले दुर्गा पूजा कॉम्पटिशन में भी बादमतला आशार संघ सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाला पंडाल है।

Famous Kolkata Durga Puja Pandals and navratri celebration in kolkata in hindi | कोलकाता में बिताएं नवरात्रि के नौ दिन, दुर्गापूजा के लिए फेमस हैं ये 5 पूजा पंडाल

कोलकाता में बिताएं नवरात्रि के नौ दिन, दुर्गापूजा के लिए फेमस हैं ये 5 पूजा पंडाल

नवरात्र का त्योहार देश के हर भाग में धूमधाम से मनाया जाता है मगर कोलकाता में इस दूर्गा पूजा के जश्न का अलग ही रंग देखने को मिलता है। दूर्गा पूजा की छुट्टियों में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कोलकाता शहर आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। वैसे तो कोलकाता में हजारों की संख्या में दूर्गा पूजा पंडाल सजाए जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे खास पंडाल भी हैं जो हर साल देश ही नहीं विदेश में भी अपनी खूबसूरती और भव्यता के लिए मशहूर होते हैं। इनको बनाने के लिए जिस क्रिएटिविटी का इस्तेमाल किया जाता है वो देखते ही बनता है। आज हम आपको कोलकाता के ऐसे ही पंडाल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखने आपको कोलकाता जरूर जाना चाहिए। 

1. बागबाजार

बागबाजर, कोलकाता के सबसे पुराने पंडालों में से एक है। बताया जाता है कि पिछले 100 सालों से यहां हर साल दुर्गा पूजा सजाई जाती है। इस पंडाल की खास बात ये है कि हर साल इसे पारंपरिक तरीके से सजाया जाता है। इस पंडाल की दुर्गा मूर्ती भी बेहद पारंपरिक तरीके से बनाई और सजायी जाती है। नार्थ साउथ में बने इस पंडाल में हर साल हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं। 

2. कॉलेज स्कॉयर

कोलकाता का कॉलेज स्कॉयर 1948 में स्थापित किया गया था। तब से आज तक लोग इस पंडाल की खूबसूरती के दीवाने हैं। हर साल कुछ नए ढंग और नए तरीके से यहां पंडाल को सजाया जाता है। झील के किनारे बने इस पंडाल की खूबसूरती तब और अच्छी लगती है जब इसकी परछाई झील के पानी पर पड़ती है। सेन्ट्रल कोलकाता में बसे इस पंडाल में भी लोगों की अच्छी-खासी भीड़ जुटती है। 

3. मोहम्मद अली पार्क

1969 से इस पंडाल की स्थापना हुई और तब से हर साल यहां दुर्गा पूजा पंडाल सजाया जाता है। एक बड़े से पार्क में बनाए गए इस पार्क में पंडालों के अंदर की मूर्तियां हमेशा अलग-अलग थीम पर बनाई जाती हैं। जिससे इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। गांधी रोड पर बने इस पंडाल में कई तरह की दुकाने और खाने पीने की दुकाने भी लगी होती हैं। 

4. बादामतला आशार संघ

बादामतला आशार संघ भी सबसे पुराने पंडालों में से एक है। इसे 75 साल पुराना है और लोगों के दिल के करीब भी। कोलकाता में हर साल होने वाले दुर्गा पूजा कॉम्पटिशन में भी बादमतला आशार संघ सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाला पंडाल है। बादामतला ही वो पंडाल है जिसने 1999 में थीम बेस्ड पंडाल सजाने की शुरूआत की। 

5. सुरूची संघ

सुरूची संघ अपने भव्य और क्रिएटिव आउटडोर बनाने के लिए फेमस है। हर साल देश के अलग-अलग हिस्सों की थीम पर बना ये पंडाल हमेशा ही दर्शकों के दिल को छू जाता है। खास बात ये है कि इस दुर्गा पूजा पंडाल की मूर्तियां भी उस स्टेट के हिसाब से ही बनाई जाती हैं। इस पंडाल को 50 साल पुराना बताया जाता है।

English summary :
Famous Kolkata Durga Puja Pandals & Navratri Celebration in kolkata: The festival of Navaratri is celebrated in every part of the country. But in Calcutta it is possible to see different colors of the festival of Durga Puja. If you are planning to travel somewhere during navratri Durga Puja holidays, then the city of Kolkata is a perfect destination for you. In Kolkata, there are thousands of durga puja pandals decorated in Kolkata


Web Title: Famous Kolkata Durga Puja Pandals and navratri celebration in kolkata in hindi

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे