दुर्गा पूजा स्पेशल: इस नवरात्रि कोलकाता में हैं तो ये 5 काम करना ना भूलें, जिंदगी भर याद रहेगी ये ट्रिप

By गुलनीत कौर | Published: October 15, 2018 10:30 AM2018-10-15T10:30:18+5:302018-10-15T10:30:18+5:30

Kolkata Durga Pujo 2018 Special: कोलकाता में कहाँ जाएं, क्या करें, क्या खाएं, इस तरह तैयार करें अपनी लिस्ट।

Durga Puja/Durga Pujo: 5 things to do this Navratri if your are in Kolkata for Durga Pujo | दुर्गा पूजा स्पेशल: इस नवरात्रि कोलकाता में हैं तो ये 5 काम करना ना भूलें, जिंदगी भर याद रहेगी ये ट्रिप

Durga Pujo kolkata| दुर्गा पूजा पंडाल| kolkata Durga Pujo Pandal| Dhunuchi Dance at kolkata Durga puja

दुर्गा पूजा का असली मजा लेना हो तो कोलकाता से अच्छी जगह कोई हो ही नहीं सकती। ऐसा हम नहीं बल्कि इस शहर की हर गली, हर किनारा, हर निवासी कहता है।  और जो लोग लाइफ में एक बार भी दुर्जा पूजा के दौरान कोलकाता चले जाएं, वे खुद ही कहते हैं कि दुनिया की सबसे बेस्ट दुर्गा पूजा कोलकाता में ही होती है। 

अगर इस साल दुर्गा पूजा में आपने भी कोलकाता जाने का प्लान बनाया हुआ है या आज कल में आप वहां पहुँचने ही वाले हैं तो कुछ बातें आपको पहले से ही याद रखनी हैं। कोलकाता में कहाँ-कहाँ जाएं, क्या करें, क्या खाएं से लेकर कौनसी चीजें बिलकुल भी छोड़ने लायक नहीं हैं, ये सब हम आपको यहां बताकर आपके कोलकाता दुर्गा पूजा ट्रिप के मजे को कई गुना बढ़ाने जा रहे हैं।

1. दुर्गा पूजा पंडाल

कोलकाता में दुर्गा पूजा के लिए गए और दुर्गा पूजा के पंडाल में ही नहीं गए तो फिर आपकी ये ट्रिप बेकार है। दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता में छोटे से लेकर बड़े अनगिनत दुर्गा पंडाल सजते हैं। छोटे पंडाल भले ही सादे और केवल पारंपरिक झलक देने वाले हों लेकिन बड़े पंडाल किसी ना किसी थीम पर आधारित होते हैं। इसलिए एक नहीं, 3-4 पंडाल घूमें और देखें कोलकाता में दुर्गा पूजा की ब्यूटी को।

2. स्ट्रीट फूड

नवरात्रि से लेकर विजयादशमी, यानी दुर्गा विसर्जन तक कोलकाता के स्ट्रीट और रेस्टोरेंट तरह तरह के पकवानों से भरे रहते हैं। स्ट्रीट फूड में पानी-पूरी, चिकन रोल, रोशोगुल्ला (रसगुल्ला), मिष्टी दोई, ऐसी अनगिनत चीजें आपको खाने को मिलेंगी। इनका स्वाद एक बार चख लेंगे तो बार बार खाने का मन होगा।

ये भी पढ़ें: दशहरा (विजयादशमी) 2018: इस शहर में 75 दिनों तक मनाया जाता है दशहरा, रावण की नहीं जलाई जाती है प्रतिमा

3. रेस्टोरेंट भी जाएं

कोलकाता में नवरात्रि के दिनों में स्ट्रीट फूड तो फेमस हो ही जाता है, छोटे से बड़े रेस्टोरेंट में भी स्पेशल पकवान बनाए जाते हैं। रेस्टोरेंट वाले नवरात्रि के लिए खास मेन्यू तैयार करते हैं। कोलकाता की पारम्पतिक फूड थालियों से लेकर फ्यूजन के साथ भी डिशेज की वैरायिटी होती है। अगर आप थोड़े भी फूडी हैं तो इन्हें चखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। 

4. धुनुची नाच

बॉलीवुड की फिल्मों में अक्सर हमने बंगालियों का एक पारंपरिक नृत्य देखा है जिसमें नृत्य करने वाले व्यक्ति के दोनों हाथों में मिट्टी के घड़े जैसी चीज एक चीज होती है और उसके अन्दर जलते हुए अंगारों के समान ही कोई वास्तु डाली जाती है। उसे हाथों में पकड़ते हुए डांस करना होता है। स्क्रीन पर देखते हु यह सीन बेहद अच्छा लगता है, सोचिये अगर आप सामने से इसे देखें और साथ ही इसे करने का भी मौक़ा मिले तो कितना अच्छा होगा। यह डांस तकरीबन सभी पूजा पंडालों में किया जाता है। इसे जरूर ट्राई करें !

5. सिन्दूर खेला

दुर्गा विसर्जन से ठीक पहले देवी दुर्गा को सिन्दूर स्नान कराया जाता है और इसके बाद सभी सुहागन महिलाएं भी एक दूसरे को सिन्दूर लगाती हैं। यह सब खुद ट्राई करना और साथ ही इस दृश्य को देखना भी मजेदार एक्सपीरियंस होता है। 

English summary :
Dhunuchi Dance at Durga Pujo kolkata Pandal kolkata : If you want to enjoy the real enjoyment of Durga Puja then nothing can be better than Kolkata. Kolkata street, every corner of the city, every resident of this city. And those who go to Calcutta once in Durga Pooja in life, they themselves say that the world's best Durga Puja is only in Kolkata.


Web Title: Durga Puja/Durga Pujo: 5 things to do this Navratri if your are in Kolkata for Durga Pujo

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे