प्रकृति के करीब लाने के लिए बना बबल पारदर्शी होटल, दिखेगा शानदार नजारा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 3, 2019 05:22 PM2019-01-03T17:22:52+5:302019-01-03T17:22:52+5:30

बबल होटल दो पहाड़ों के बीच मौजूद नदी के पास बनाया गया है. होटल पूरी तरह पारदर्शी है. उद्देश्य है, लोग खुद को प्रकृति के करीब समङों. बता दें कि गुइलिन चीन के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. यहां का मुख्य व्यवसाय पर्यटन है. 

china: Bubble Transparent Hotel, made for bringing nature closer | प्रकृति के करीब लाने के लिए बना बबल पारदर्शी होटल, दिखेगा शानदार नजारा

प्रकृति के करीब लाने के लिए बना बबल पारदर्शी होटल, दिखेगा शानदार नजारा

प्रदूषण की समस्या से चीन और भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया जूझ रही है. इससे निपटने और प्रकृति के प्रति लोगों को जागरु क करने के लिए चीन ने नायाब तरीका ढूंढ़ा है. जी हां, दक्षिण चीन के गुइलिन में बबल होटल खोला गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. 

बबल होटल दो पहाड़ों के बीच मौजूद नदी के पास बनाया गया है. होटल पूरी तरह पारदर्शी है. उद्देश्य है, लोग खुद को प्रकृति के करीब समङों. बता दें कि गुइलिन चीन के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. यहां का मुख्य व्यवसाय पर्यटन है. 

खास है, बीते साल जनवरी से सितंबर तक नौ माह में यहां आठ करोड़ पर्यटक आए. यहां की 20 फीसदी कमाई पर्यटन से ही होती है. यही कारण है, इसे चीन के ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा है। लक्ष्य है, 2020 तक शहर की कमाई का 27 फीसदी हिस्सा टूरिज्म से आए. 

होटल में दो मंजिला कमरे हैं. इन्हें डबल डेकर विला की तरह बनाया गया है. इसमें ठहरने की सभी सुविधाएं मौजूद हैं. बता दें, एक साल पहले फ्रांस में भी बबल होटल खोला गया था.

Web Title: china: Bubble Transparent Hotel, made for bringing nature closer

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे