मोदी ने 'तेजस एक्सप्रेस' को दिखाई हरी झंडी, जानें 'वंदे भारत' जैसी इस ट्रेन का किराया, स्टेशन, रूट, स्पीड, समय, फूड मेन्यू

By उस्मान | Published: March 2, 2019 12:11 PM2019-03-02T12:11:57+5:302019-03-02T14:30:21+5:30

अगर आप दक्षिण भारत के कुछ मशहूर हिल स्टेशन जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह ट्रेन आपके लिए वरदान साबित होगी, जो आपका समय बचाने के साथ सुरक्षा और आनंद का पूरा जिम्मा लेगी।

Chennai-Madurai Tejas Express: After Vande Bharat Express now Southern Railway announces fastest train between Chennai-Madurai, Know fare and schedule | मोदी ने 'तेजस एक्सप्रेस' को दिखाई हरी झंडी, जानें 'वंदे भारत' जैसी इस ट्रेन का किराया, स्टेशन, रूट, स्पीड, समय, फूड मेन्यू

मोदी ने 'तेजस एक्सप्रेस' को दिखाई हरी झंडी, जानें 'वंदे भारत' जैसी इस ट्रेन का किराया, स्टेशन, रूट, स्पीड, समय, फूड मेन्यू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' (Vande Bharat Express) यानी ट्रेन 18 (Train 18) की तरह एक और नई ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' (Tejas Express) को मुसाफिरों को समर्पित कर दिया है। यह लग्जरी ट्रेन मदुरै और चेन्नई (Madurai-Chennai) के बीच दौड़ेगी, जो इस रेलमार्ग पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन होगी। 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ने वाली ये ट्रेन 496 किलोमीटर की दूरी को मात्र साढ़े छह घंटे में पूरा करेगी। 

तेजस एक्सप्रेस के चलने का समय, स्टेशन (Tejas Express Schedule)

जाहिर है इस ट्रेन के शुरू होने से दक्षिण भारत के इस व्यस्त रेलमार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है। तेजस एक्सप्रेस गुरुवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 22671 सुबह 6 बजे चेन्नई एग्मोर से रवाना होगी, सुबह 10.25 बजे त्रिची से, सुबह 11.40 बजे कोडाइकनाल रोड से और 12.30 बजे मदुरई पहुंचेगी। वापसी की यात्रा पर, ट्रेन संख्या 22672 मदुरै से अपराह्न 3 बजे, कोडाइकनाल रोड से अपराह्न 3.30 बजे, त्रिची से 4.52 बजे और चेन्नई एग्मोर रात 9.30 बजे पहुंचेगी।

पर्यटकों के लिए वरदान साबित होगी तेजस एक्स्प्रेस (Beneficial for tourist)

अगर आप दक्षिण भारत के कुछ मशहूर हिल स्टेशन जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह ट्रेन आपके लिए वरदान साबित होगी, जो आपका समय बचाने के साथ सुरक्षा का पूरा जिम्मा लेगी। यह ट्रेन दोपहर 12 बजे के समय में होटल के चेक-इन के समय के करीब कोडाइकनाल स्टेशन पर पहुंचेगी और वापसी की यात्रा के लिए, पर्यटक आसानी से ट्रेन के दोपहर के भोजन के बाद बोर्ड कर सकते हैं।

तेजस एक्सप्रेस की सुविधायें (Features of tejas express)

तेजस एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22671/22672 के कोच पूरी तरह से वातानुकूलित होंगे, जिनमें हवाई जहाज जैसी एलईडी लाइट्स, फाइबर प्रबलित प्लास्टिक (एफआरपी) आंतरिक पैनल, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, शानदार सीटें, स्मार्ट सीटें हैं। मोटर चालित वेनेटियन ब्लाइंड, स्लाइडिंग कोच दरवाजे, मॉड्यूलर शौचालय, सीसीटीवी कैमरों की संख्या में वृद्धि, और आसान कोच-टू-कोच ट्रांजिट और स्वचालित यात्री क्षेत्र प्रवेश द्वार के लिए सील वेस्टिब्यूल / गैंगवे होंगे।

तेजस एक्सप्रेस का किराया (Fares of tejas express)

तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की 12 रेगुलर एसी चेयर कारों में से एक में सीट की कीमत 1,035 रुपये होगी जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास कोच में यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 2,110 रुपये का खर्च आएगा। ग्जीक्यूटिव क्लास चेयर कार में 56 यात्री और रेगुलर एसी चेयर कारों में से प्रत्येक में 78 यात्रियों की बैठने की क्षमता होगी।  

English summary :
Prime Minister Narendra Modi has announced another new train Madurai-Chennai Tejas Express for travelers, like India's fastest train 'Vande Bharat Express', i.e. Train 18. Southern Railways new train Tejas Express is the fastest train between Chennai and Madurai.


Web Title: Chennai-Madurai Tejas Express: After Vande Bharat Express now Southern Railway announces fastest train between Chennai-Madurai, Know fare and schedule

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे