कान में दिल्ली: शहर को शूटिंग स्थल के रूप में बढ़ावा दे रहा है पर्यटन विभाग

By भाषा | Published: May 19, 2019 04:58 PM2019-05-19T16:58:05+5:302019-05-19T16:58:05+5:30

Cannes Film Festival 2019: Indian capital Delhi is being promoted as shooting destination by tourism department | कान में दिल्ली: शहर को शूटिंग स्थल के रूप में बढ़ावा दे रहा है पर्यटन विभाग

कान में दिल्ली: शहर को शूटिंग स्थल के रूप में बढ़ावा दे रहा है पर्यटन विभाग

वैश्विक फिल्मकारों और प्रोडक्शन हाउस के बीच दिल्ली को शूटिंग स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिए यहां का पर्यटन विभाग फ्रांस में कान फिल्मोत्सव में हिस्सा ले रहा है। पर्यटन विभाग का कहना है कि राजधानी के पास पर्दे पर बताने के लिए ढेरों बहुमूल्य कहानियां हैं।

कान पहुंचे दिल्ली पर्यटन विकास निगम(डीटीटीडीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली इतिहास की अपनी कई परतों और ऐतिहासिक स्मारकों के साथ ‘सिनेमाई जादू’ के लिए बिल्कुल सही जगह है। डीटीटीडीसी के जनसंपर्क महाप्रबंधक सुधीर सोब्ती ने कहा, ‘‘ ये फिल्मकार (कान में पहुंचे फिल्मकार) दुनिया में सबसे अच्छी कहानी पेश करने वाले कुछ लोग हैं और दिल्ली में बताने के लिए विविध कहानियां हैं। हम निर्माताओं को अपनी बातों के कथानक तैयार करने में सहयोग के लिए कृतसंकल्पित हैं।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीन वैश्विक धरोहर --कुतुब मीनार, लाल किला और हुंमायू का मकबरा समेत कई अन्य ऐतिहासिक स्मारक हैं। साथ ही दिल्ली दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ता और सबसे बड़ा महानगर है। डीटीटीडीसी दिल्ली सरकार के साथ मिलकर राजधानी को फिल्मोन्मुखी शहर बनाने के लिए प्रयासरत है।

Web Title: Cannes Film Festival 2019: Indian capital Delhi is being promoted as shooting destination by tourism department

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे