भाईदूज के दिन से बदल जाएगा बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन का समय

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 5, 2018 05:35 PM2018-11-05T17:35:35+5:302018-11-05T17:35:35+5:30

Banke Bihari Temple timings will changes from Bhai Dooj | भाईदूज के दिन से बदल जाएगा बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन का समय

भाईदूज के दिन से बदल जाएगा बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन का समय

वृंदावन के विश्वविख्यात ठाकुर बांकेबिहारी के मंदिर में भगवान की विभिन्न झांकियों के दर्शन के समय में भैयादूज से बदलाव किया जाएगा. मंदिर के प्रबंधन के अनुसार, शीतकाल प्रारंभ होने के चलते नौ नवंबर, शुक्रवार से ठाकुर जी के मंदिर के पट प्रात: आठ बज कर 45 मिनट पर खुलेंगे. ठाकुर जी की श्रृंगार आरती 8 बज कर 55 मिनट पर होगी.

राजभोग के दर्शन मध्याह्न 12 बजे और 12 बज कर 55 मिनट पर राजभोग आरती संपन्न होगी. इसी प्रकार, संध्याकालीन दर्शन के लिए मंदिर के पट 4 बज कर 30 मिनट पर खुलेंगे तथा 7 बज कर 30 मिनट पर शयनभोग लगाया जाएगा. रात्रि में 8 बजे से दर्शन के लिए पट पुन: खुलेंगे और शयनभोग आरती 8 बज कर 25 मिनट पर संपन्न की जाएगी.

बांके बिहारी मंदिर हिन्दू धर्म में भगवान विष्णु के 8वें मानवरूपी अवतार श्रीकृष्ण को समर्पित है. मथुरा-वृन्दावन भगवान कृष्ण की पृष्ठभूमि है और यहां उन्हें समर्पित अनगिनत मंदिर हैं. उन्हीने में से एक है बांके-बिहारी दिर जिसकी हिन्दू धर्म के अनुयायियों के बीच बेहद मान्यता है. 

Web Title: Banke Bihari Temple timings will changes from Bhai Dooj

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे