Wimbledon 2019: सेमीफाइनल में पहुंचीं सेरेना विलियम्स, पर इसलिए लगा 10 हजार डॉलर का जुर्माना

By भाषा | Published: July 10, 2019 08:58 AM2019-07-10T08:58:32+5:302019-07-10T08:58:32+5:30

Serena william: स्टार अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पर अपने रैकेट से विंबलडन के एक कोर्ट को नुकसान पहुंचाने के कारण 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है

Wimbledon 2019: Serena williams fined 10000 dollars for damaging wimbledon court | Wimbledon 2019: सेमीफाइनल में पहुंचीं सेरेना विलियम्स, पर इसलिए लगा 10 हजार डॉलर का जुर्माना

सेरेन विलियम्स पर लगा कोर्ट को नुकसान पहुंचने के लिए 10 हजार डॉलर का जुर्माना

लंदन, नौ जुलाई: सेरेना विलियम्स पर अपने रैकेट से विंबलडन के एक कोर्ट को नुकसान पहुंचाने के कारण 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। इस 37 वर्षीय खिलाड़ी पर उस घटना के लिये जुर्माना लगाया गया है जो टूर्नामेंट से पहले अभ्यास सत्र के दौरान घटी थी।

विंबलडन प्रवक्ता ने कहा, 'आचार संहिता के अनुसार यह खेल भावना के विपरीत व्यवहार था। जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि कोर्ट को नुकसान पहुंचा था।'

इससे पहले सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी एलिसन रिस्के पर तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में 12वीं बार सेमीफाइनल में जगह बना ली। सात बार की चैंपियन सेरेना ने गैरवरीयता प्राप्त रिस्के को 6-4, 4-6, 6-3 से हराया।

 सेरेना सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रीकोवा का सामाना करेंगी जिन्होंने फ्रेंच ओपन की फाइनलिस्ट ब्रिटिश खिलाड़ी योहाना कोंटा को 7-6, 6-1 से पराजित किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में  स्वितलोना सेमीफाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप से भिड़ेगी। उन्होंने चीन की झांग शुहाई को 7-6 (7/4), 6-1 से हराकर दूसरी बार विंबलडन सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Web Title: Wimbledon 2019: Serena williams fined 10000 dollars for damaging wimbledon court

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे