कांटे की टक्कर के मैच में जीते रोजर फेडरर, मगर खुद हो गए सुमित नागल के मुरीद

By भाषा | Published: August 27, 2019 12:49 PM2019-08-27T12:49:19+5:302019-08-27T12:49:19+5:30

अपना पहला ग्रैंड स्लैम खेल रहे 22 वर्षीय सुमित नागल ने पहला सेट अपने नाम किया था, लेकिन पहला सेट गंवाने के बाद फेडरर ने सुमित को 2 घंटे 29 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से मात दी।

US Open 2019: Roger Federer talk about Sumit Nagal, says | कांटे की टक्कर के मैच में जीते रोजर फेडरर, मगर खुद हो गए सुमित नागल के मुरीद

कांटे की टक्कर के मैच में जीते रोजर फेडरर, मगर खुद हो गए सुमित नागल के मुरीद

स्विस दिग्गज रोजर फेडरर ने सुमित नागल के खिलाफ यूएस ओपन के पहले दौर में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि इस भारतीय युवा टेनिस खिलाड़ी का भविष्य उज्ज्वल है। नागल ने फेडरर से पहला सेट जीता लेकिन आखिर में उन्हें 6-4 1-6 2-6 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।

फेडरर ने मैच के बाद कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वह जानता है कि वह क्या कर सकता है। इसलिए मेरा मानना है कि उसका अच्छा करियर होगा। लेकिन, निश्चित रूप से यह ऐसा खेल नहीं है जो सबसे बड़ा आश्चर्य आपके सामने लाता हो। इसमें आपको निरंतरता बनाये रखनी होती है। मुझे लगता है कि आज उसने अच्छा प्रदर्शन किया।’’

24 वर्षीय नागल ने मैच के दौरान स्विस स्टार को कुछ अवसरों पर परेशान भी किया। उनसे पूछा गया कि नागल में उन्हें खास चीज क्या लगी, फेडरर ने कहा, ‘‘उसने जिस तरह से इस क्षण को नियंत्रित किया। कोर्ट पर उतरकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना कभी आसान नहीं होता। हालांकि आप इसके लिये जीते हो, आप इसका सपना देखते हो, बड़े मंच पर खेलते हो। इसलिए मेरा मानना है कि उसने यह सब अच्छी तरह से किया।’’

Web Title: US Open 2019: Roger Federer talk about Sumit Nagal, says

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे