US Open 2019: रोजर फेडरर का सफर क्वॉर्टर फाइनल में थमा, दिमित्रोव ने पांच सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 4, 2019 09:31 AM2019-09-04T09:31:25+5:302019-09-04T09:53:37+5:30

Roger Federer: 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर यूएस ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में बुल्गारिया के ग्रिगेर दिमित्रोव से पांच सेट के मुकाबले में हार गए हैं

US Open 2019: Roger Federer loses to Grigor Dimitrov in quarter-final | US Open 2019: रोजर फेडरर का सफर क्वॉर्टर फाइनल में थमा, दिमित्रोव ने पांच सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में हराया

रोजर फेडरर यूएस ओपन 2019 के क्वॉर्टर फाइनल में हारे

Highlightsरोजर फेडरर यूएस ओपन 2019 के क्वॉर्टर फाइनल में हारेफेडरर को बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने पांच सेटों के मुकाबले में हराया78वीं रैंक वाले दिमित्रोव पहली बार यूएस ओपन के अंतिम-4 में पहुंचे हैं

स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी और 20 ग्रैंड स्लैम के चैंपियन रोजर फेडरर का सफर यूएस ओपन में थम गया है। इस हार से फेडरर अपने 46वें ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका चूक गए।

बुधवार को खेले गए क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में फेडरर को बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने पांच सेट तक चले मैराथन मुकाबले में 3-6, 6-4, 3-6, 6-4, 6-2 से मात देते हुए पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 

गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच के चोट की वजह से यूएस ओपन से बाहर होने के बाद फेडरर के लिए 21वें ग्रैंड स्लैम की राह आसान हो गई थी, लेकिन दिमित्रोव ने उनका ये सपना तोड़ दिया।

यूएस ओपन क्वॉर्टर फाइनल में फेडरर ने लिया मेडिकल टाइम आउट

फेडरर ने आखिरी सेट की शुरुआत से पहले किसी अज्ञात कारण से इंजरी टाइमआउट लिया था और कोर्ट पर उन्होंने मेडिकल हेल्प ली थी। हालांकि फेडरर ने इसके बाद मैच से हटने का फैसला तो नहीं लिया लेकिन उसके बाद वह  बिना लय के खेलते नजर आए। ये दो सालों में मैच के दौरान फेडरर द्वारा लिया गया पहला मेडिकल टाइम आउट है। 

दिमित्रोव के खिलाफ फेडरर को मिली पहली हार 

ये फेडरर की 28 वर्षीय दिमित्रोव के खिलाफ करियर की पहली हार भी है। वहीं अपने करियर में सिर्फ तीसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दिमित्रोव ने अपने दमदार खेल से अपने करियर का सबसे बड़ा उलटफेर किया है। 

2017 में तीसरी रैंक के खिलाड़ी दिमित्रोव अब 78वीं रैंक वाले खिलाड़ी हैं इससे पहले 2014 के विंबलडन और 2017 ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं।

11 साल बाद सबसे कम रैंक वाले खिलाड़ी ने बनाई ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह

इसके साथ ही दिमित्रोव 2008 में विंबलडन के अंतिम चार में पहुंचने वाले जर्मनी के 94वीं रैंक वाले रेनर शटलर के बाद किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले सबसे कम रैंक के खिलाड़ी बन गए हैं।

38 वर्षीय फेडरर अब तक पांच बार (2004, 2005, 2006, 2007, 2008) यूएस ओपन जीता है, लेकिन वह 2008 के बाद ये इस ग्रैंड स्लैम को नहीं जीत पाए हैं। 

वहीं रूस के दानिल मेदवेदेव ने तीन बार के चैंपियन स्टैन वावरिंका को हराते हुए अपने पहले ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह बना ली। पांचवीं वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने  7-6 (8/6), 6-3, 3-6, 6-1 से जीत हासिल करते हुए शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में 78वीं वरीयता प्राप्त बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से भिड़ंत पक्की की।

Web Title: US Open 2019: Roger Federer loses to Grigor Dimitrov in quarter-final

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे