पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा ने टेनिस को कहा अलविदा, लिया संन्यास

By अमित कुमार | Published: February 26, 2020 07:23 PM2020-02-26T19:23:22+5:302020-02-26T19:53:35+5:30

मारिया का नाम सबसे लंबी महिला टेनिस खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर एक पर रहा है। लंबाई की वजह से उन्हें तेज सर्विस करने में फायदा मिलता था तो कभी-कभी इसका नुकसान भी उठाना पड़ता था। 

tennis champion Maria Sharapova announces retirement | पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा ने टेनिस को कहा अलविदा, लिया संन्यास

मारिया शारापोवा। (फाइल फोटो)

Highlights पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन शारापोवा ने बुधवार को टेनिस छोड़ने का फैसला किया। पूर्व विश्व नंबर वन मारिया शारापोवा ने 32 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास ले लिया है।

रूसी टेनिस स्टार और पूर्व विश्व नंबर वन मारिया शारापोवा ने 32 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास ले लिया है। पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन शारापोवा ने बुधवार को टेनिस छोड़ने का फैसला किया। मारिया का नाम सबसे लंबी महिला टेनिस खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर एक पर रहा है। लंबाई की वजह से उन्हें तेज सर्विस करने में फायदा मिलता था तो कभी-कभी इसका नुकसान भी उठाना पड़ता था। 

17 साल की उम्र में मारिया शारापोवा विंबलडन चैंपियन बनी थीं। साल 2008 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था। वहीं  2012 और 2014 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था। बता दें कि शारापोवा ने ड्रग्स मामले में 15 महीने के प्रतिबंध के बाद अप्रैल 2017 में कोर्ट पर वापसी की थी।

साल 2003 से लेकर 2015 तक शारापोवा ने हर साल कम से कम एक सिंगल्स टाइटल जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। शारापोवा ने ‘वोग' और ‘वैनिटी फेयर' मैग्जीन के एक आर्टिकल में कहा, टेनिस को - मैं गुडबॉय कह रही हूं।  28 साल और पांच ग्रैंडस्लैम खिताबों के बाद मैंने टेनिस को छोड़ने का फैसला किया। 

 

Web Title: tennis champion Maria Sharapova announces retirement

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे