कोरोना संकट के बीच नडाल को 2020 में टेनिस की वापसी की उम्मीद नहीं, अब ऑस्ट्रेलियाई ओपन है लक्ष्य

By भाषा | Published: May 6, 2020 11:13 AM2020-05-06T11:13:26+5:302020-05-06T11:13:26+5:30

Rafael Nadal: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा कि कोरोना संकट की वजह से इस साल टेनिस होने की उम्मीद नहीं है, अब अगले सत्र पर लगा रहे हैं ध्यान

Rafael Nadal expects no tennis in 2020, targeting next year's Australian Open amid coronavirus outbreak | कोरोना संकट के बीच नडाल को 2020 में टेनिस की वापसी की उम्मीद नहीं, अब ऑस्ट्रेलियाई ओपन है लक्ष्य

राफेल नडाल ने कहा कि कोरोना की वजह से करियर का एक साल बर्बाद हो गया

Highlightsयह साल तो समझो चला ही गया, अगले साल के लिये उम्मीद कर सकते हैं: राफेल नडालमैं झूठ नहीं बोलना चाहता लेकिन लग रहा है कि हमारे करियर का एक साल चला गया: नडाल

मैड्रिड: दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि उन्हें विकल्प दिया जाए तो वह इस सत्र को पूरा रद्द कर देंगे ताकि 2021 में टेनिस बेहतर तरीके से शुरू हो सके। अब तक 19 ग्रैंडस्लैम जीत चुके 33 वर्ष के नडाल ने कहा कि उन्हें इस साल टेनिस की बहाली की उम्मीद थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते अब यह संभव नहीं लग रहा।

उन्होंने स्थानीय मीडिया को दिये इंटरव्यू में कहा,‘‘मैं अगले साल के लिये तैयार रहना चाहता हूं। मुझे इस सत्र के बाकी टूर्नामेंटों की बजाय अगले साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपन की चिंता है। यह साल तो समझो चला ही गया। अगले साल के लिये उम्मीद कर सकते हैं।’’

नडाल ने कहा कि विदेश यात्रा पर लगी पाबंदियों के कारण महामारी के बीच टेनिस की सुरक्षित तरीके से बहाली संभव नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘मैं झूठ नहीं बोलना चाहता लेकिन लग रहा है कि हमारे करियर का एक साल चला गया। अब मैं 33-34 साल का हूं और बहुत समय रह नहीं गया है।’’

उन्होंने यह भी शिकायत की कि स्पेन में टेनिस खिलाड़ियों की अभ्यास पर वापसी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें पता नहीं चल रहा है कि लॉकडाउन में ढील दिये जाने के बाद वह क्लब में अभ्यास कर सकते हैं या नहीं।

नडाल और फेडरर ने की थी महिला-पुरुष टेनिस के विलय की मांग

इससे पहले नडाल ने रोजर फेडरर के साथ मिलकर महिला और पुरुष टेनिस के विलय का सुझाव दिया था। डब्ल्यूटीए के संस्थापक बिली जीन किंग, रोजर फेडरर और रफेल नडाल ने पुरुषों के एटीपी और महिला टेनिस के डब्ल्यूटीए के विलय का सुझाव देते हुए दोनों पेशेवर टेनिस टूर को एक संगठन के अंतर्गत लाने की बात कही। 

पुरुषों में 20 ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकार्ड बना चुके फेडरर ने सबसे पहले इसे लेकर ट्वीट किया था । उन्होंने कहा था ,‘‘ मैं हैरान हूं कि क्या मैं ही ऐसा सोचता हूं कि महिला और पुरूष टेनिस को एक करने का समय आ गया है।’’ 

19 ग्रैंडस्लैम जीत चुके नडाल ने कहा था,‘‘मैं रोजर फेडरर से पूरी तरह सहमत हूं। दुनिया भर में छाये इस संकट से निकलते ही यह कदम उठाना सराहनीय होगा।'

Web Title: Rafael Nadal expects no tennis in 2020, targeting next year's Australian Open amid coronavirus outbreak

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे