नोवाक जोकोविच ने तीसरी बार जीता यूएस ओपन का खिताब, 14वां ग्रैंड स्लैम जीतते हुए की पीट सम्प्रास की बराबरी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 10, 2018 10:12 AM2018-09-10T10:12:29+5:302018-09-10T10:21:44+5:30

Novak Djokovic: सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने डेल पोत्रो को हराते हुए तीसरी बार जीता यूएस ओपन का खिताब, कुल 14वें ग्रैंड स्लैम पर कब्जा

Novak Djokovic beat Del Potro to Win Third US Open title, Equals Pete Sampras On 14 Grand Slams | नोवाक जोकोविच ने तीसरी बार जीता यूएस ओपन का खिताब, 14वां ग्रैंड स्लैम जीतते हुए की पीट सम्प्रास की बराबरी

नोवाक जोकोविच ने जीता तीसरा यूएस ओपन खिताब

न्यूयॉर्क, 10 सितंबर: सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार तो अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराकर अपना तीसरा यूएस ओपन खिताब जीता। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने महान अमेरिकी खिलाड़ी पीट सम्प्रास के 14 ग्रैंड स्लैम जीतने के उपलब्धि की बराबरी कर ली। 

2011 और 2015 में भी यूएस ओपन जीतने वाले जोकोविच अब राफेल नडाल (17 खिताब) से तीन ग्रैंड स्लैम और सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले रोजर फेडरर (20) से छह खिताब ही पीछे हैं। 

पिछले साल चोट के कारण यूएस ओपन नहीं खेल पाए 31 वर्षीय जोकोविच ने अपने करियर में तीसरी बार विंबलडन-यूएस ओपन डबल पूरा किया। ये जोकोविच का आठवां यूएस ओपन फाइनल था, जिनमें उन्होंने तीसरी बार खिताब जीता। जोकोविच कुल अपने 23वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेल रहे थे जिनमें से उन्होंने 14वीं बार खिताब जीता। 

रविवार को खेले गए यूएस ओपन फाइनल में जुआन मार्टिक के खिलाफ फाइनल में जोकोविच ने 6-3, 7-6 (7/4), 6-3 से खिताबी जीत दर्ज की। दुनिया में तीसरी वरीयता प्राप्त डेल पोत्रो के लिए ये हार दिल तोड़ने वाली रही क्योंकि 2009 में यूएस ओपन जीतने के बाद से वह सिर्फ अपना दूसरा स्लैम फाइनल खेल रहे थे।


ये डेल पोत्रो के खिलाफ जोकोविच की कुल 15वीं और ग्रैंड स्लैम में पांच मैचों में पांचवीं जीत थी। पीट सम्प्रास का रिकॉर्ड बराबर करने के बाद जोकोविच ने कहा, 'मैं पीट से कहना चाहता हूं, मैं आपको प्यार करता हूं, आप मेरे आदर्श हैं।'

नोवाक जोकोविक की इस खिताबी जीत का मतलब है कि अब पिछले 55 ग्रैंड स्लैम में से 50 'बिग फोर' यानी कि फेडरर, नडाल, जोकोविच और एंडी मरे ने जीते हैं। 

Web Title: Novak Djokovic beat Del Potro to Win Third US Open title, Equals Pete Sampras On 14 Grand Slams

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे