नडाल vs फेडडर मैच: महज 10 मिनट में बिके 48 हजार टिकट, 'बनेगा' सबसे ज्यादा दर्शकों का नया रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 5, 2019 09:37 AM2019-09-05T09:37:35+5:302019-09-05T09:41:17+5:30

Nadal vs Federer match: राफेल नडाल और रोजर फेडरर के बीच फरवरी 2020 में खेले जाने वाले मैच के लिए महज 10 मिनटों में ही बिकीं 48000 टिकटें

Nadal vs Federer exhibition match: 48000 tickets sold in 10 minutes | नडाल vs फेडडर मैच: महज 10 मिनट में बिके 48 हजार टिकट, 'बनेगा' सबसे ज्यादा दर्शकों का नया रिकॉर्ड

नडाल और फेडरर के बीच फरवरी 2020 में केपटाउन में होगा मुकाबला

Highlightsनडाल और फेडरर के बीच फरवरी 2020 में केपटाउन में खेला जाएगा एक मैचइन दो महान खिलाड़ियों की भिड़ंत देखने के लिए 10 मिनट में बिकीं 48 हजार टिकटेंनडाल और फेडरर के बीच ये प्रदर्शनी मैच 7 फरवरी 2020 को होगा

दक्षिण अफ्रीका के टेनिस फैंस ने अगले साल फरवरी में रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बीच केपटाउन में खेले जाने वाले एक प्रदर्शनी मैच के लिए महज 10 मिनटों में ही 48000 टिकटें खरीद लीं। 

ये मैच 2010 फीफा वर्ल्ड कप के लिए बने केपटाउन स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच के लिए बिके टिकटों की संख्या से किसी एक टेनिस मैच में सबसे ज्यादा दर्शकों की संख्या का नया रिकॉर्ड बन सकता है। 

2010 में सेरेना-क्लाइस्टर्स के मैच को सबसे ज्यादा दर्शकों ने देखा था

इससे पहले किसी एक टेनिस मैच में सबसे ज्यादा दर्शक, 2010 में किम क्लाइस्टर्स और सेरेना विलियम्स के मुकाबले में आए थे, उस मैच को देखने रिकॉर्ड 35681 लोग आए थे।

केपटाउन में होने वाले इस मैच के आयोजकों की एक प्रवक्ता ने कहा कि टिकटों को ऑनलाइन और टिकट आउटलेट्स में बिक्री के लिए रखा गया था। 

रोजर फेडरर फाउंडेशन की सीईओ जेनी हेंडल ने कहा, 'हम अपनी टिकट बिक्री को मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं और इस समर्थन के लिए आपके आभारी हैं।'

नडाल-फेडरर मैच के लिए बनाए जाएंगे नए स्टैंड

'लाइनों को (ऑनलाइन टिकट सेलर्स) द्वारा 9 बजे खोला गया था और महज 10 मिनट के अंदर ही रिकॉर्ड समय में टिकटें बिक गईं।'

हेंडल ने कहा कि जो लोग बुधवार को टिकट नहीं खरीद सके, उनके लिए आयोजक अतिरिक्त स्टैंड बनाने पर विचार करेंगे। 

7 फरवरी को खेले जाने वाले इस मैच के लिए कीमतें 150 से 1950 रैंड (10 डॉलर से 130 डॉलर से 119 यूरो) तक हैं और खरीदारों के लिए अधिकतम छह टिकट खरीदने की सीमा तय की गई है।

स्पेन के राफेल नडाल दुनिया में दूसरी रैंक वाले खिलाड़ी हैं, जबकि स्विस स्टार रोजर फेडरर तीसरे और सर्बिया के नोवाक जोकोविच दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं।

Web Title: Nadal vs Federer exhibition match: 48000 tickets sold in 10 minutes

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे