Davis Cup: लिएंडर पेस ने अपना डेविस कप रिकॉर्ड किया बेहतर, भारत ने पाकिस्तान पर अजेय बढ़त बनाई

By भाषा | Published: November 30, 2019 04:04 PM2019-11-30T16:04:53+5:302019-11-30T16:05:42+5:30

पेस का 44 जीत का रिकॉर्ड जल्दी टूट पाना संभव नहीं, क्योंकि उनके अलावा कोई मौजूदा युगल खिलाड़ी शीर्ष 10 में नहीं है।

Leander Paes better Davis cup record, India secure tie against Pakistan | Davis Cup: लिएंडर पेस ने अपना डेविस कप रिकॉर्ड किया बेहतर, भारत ने पाकिस्तान पर अजेय बढ़त बनाई

Davis Cup: लिएंडर पेस ने अपना डेविस कप रिकॉर्ड किया बेहतर, भारत ने पाकिस्तान पर अजेय बढ़त बनाई

Highlightsभारत ने पाकिस्तान पर 3-0 से अजेय बढत बना ली। लिएंडर पेस ने 56वें मुकाबले में 43वीं जीत दर्ज की।

अनुभवी टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने अपना डेविस कप रिकॉर्ड बेहतर करते हुए जीवन नेदुंचेझियान के साथ अपना 44वां युगल मैच जीता, जबकि भारत ने पाकिस्तान पर 3-0 से अजेय बढत बना ली। पाकिस्तान के मोहम्मद शोएब और हुफैजा अब्दुल रहमान की जोड़ी पेस और जीवन के आगे टिक नहीं सकी। उन्होंने सिर्फ 53 मिनट में 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की।

पिछले साल अपना 43वां युगल मैच जीतकर डेविस कप के इतिहास में सफलतम खिलाड़ी बने पेस ने इटली के निकोला पी को पछाड़ा था। पेस ने 56वें मुकाबले में 43वीं जीत दर्ज की थी, जबकि निकोला ने 66 में से 42 मैच जीते। पेस का 44 जीत का रिकॉर्ड जल्दी टूट पाना संभव नहीं, क्योंकि उनके अलावा कोई मौजूदा युगल खिलाड़ी शीर्ष 10 में नहीं है।

बेलारूस के मैक्स मिरनी तीसरे नंबर पर हैं, जिनके नाम 36 जीत दर्ज है, लेकिन वह 2018 से टूर पर नहीं खेल रहे हैं। हुफैजा और शोएब ने पहले गेम में सर्विस बरकरार रखी, लेकिन भारतीय जोड़ी ने तीसरे गेम में उनकी सर्विस तोड़कर 3-1 से बढत बना ली।

पांचवें गेम में फिर उनकी सर्विस तोड़कर पेस और जीवन ने दबाव बनाया। जीवन ने 30-15 पर डबल फाल्ट किया, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी दबाव नहीं बना सके और भारत ने बढत बना ली। पहला सेट जीतने के बाद भारतीयों ने दूसरा सेट भी आसानी से जीत लिया।

Web Title: Leander Paes better Davis cup record, India secure tie against Pakistan

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे