पेरिस मास्टर्स: गैर वरीय कैरेन खाचानोव ने जोकोविच को हराकर जीता खिताब

By भाषा | Published: November 5, 2018 01:02 PM2018-11-05T13:02:15+5:302018-11-05T13:02:15+5:30

रूस के कैरेन खाचानोव ने नोवाक जोकोविच को 7-5, 6-4 से हराकर उलटफेर करते हुए पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

Karen Khachanov stuns Novak Djokovic to win Paris Masters title | पेरिस मास्टर्स: गैर वरीय कैरेन खाचानोव ने जोकोविच को हराकर जीता खिताब

पेरिस मास्टर्स: गैर वरीय कैरेन खाचानोव ने जोकोविच को हराकर जीता खिताब

रूस के कैरेन खाचानोव ने नोवाक जोकोविच को 7-5, 6-4 से हराकर उलटफेर करते हुए पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। खाचानोव ने इस तरह अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। 

वह इस तरह इस साल पहली बार मास्टर्स टूर्नामेंट खिताब जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले जान इस्नर और जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने यह उपलब्धि हासिल की थी। खाचानोव ने जोकोविच को लगातार चौथा खिताब हासिल करने से रोक दिया।

22 वर्षीय खाचनोव ने ऑस्ट्रिया के छठी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम को 6-4, 6-1 से हराकर पहली बार मास्टर्स फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज फेडरर को तीन घंटे तक चले मैच में 7-6 (8/6), 5-7, 7-6 (7/3) से पराजित किया था।

Web Title: Karen Khachanov stuns Novak Djokovic to win Paris Masters title

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे