आईपीटीएल भुगतान विवाद पर महेश भूपति ने कहा कि वह जिम्मेदार नहीं

By भाषा | Published: October 5, 2018 04:32 PM2018-10-05T16:32:38+5:302018-10-05T16:32:38+5:30

भूपति ने 2014 में इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) शुरू की थी, जिसमें रोजर फेडरर, रफेल नडाल और सेरेना विलियम्स जैसे सितारों ने भाग लिया था।

IPTL mess: Accused of non-payment, Mahesh Bhupathi says he isn't responsible | आईपीटीएल भुगतान विवाद पर महेश भूपति ने कहा कि वह जिम्मेदार नहीं

आईपीटीएल भुगतान विवाद पर महेश भूपति ने कहा कि वह जिम्मेदार नहीं

नई दिल्ली, पांच अक्टूबर। सितारों से सजी आईपीटीएल के प्रसारण में शामिल प्रोडक्शन कंपनी द्वारा बकाया नहीं चुकाए जाने को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच लीग के संस्थापक मशहूर भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने कहा कि हालात के लिये वह जिम्मेदार नहीं हैं।

भूपति ने 2014 में इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) शुरू की थी, जिसमें रोजर फेडरर, रफेल नडाल और सेरेना विलियम्स जैसे सितारों ने भाग लिया था। आर्थिक दिक्कतों के कारण 2016 के बाद लीग बंद हो गई।

भारतीय डेविस कप टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान भूपति पर टीपी प्रोडक्शन कंपनी ब्राडकास्ट स्पोटर्स न्यूज ने ‘व्यावसायिक आचार संहिता के उल्लंघन’ का आरोप लगाया है।

भूपति ने स्वीकार किया कि भुगतान में विलंब हुआ है लेकिन कहा है कि आईपीटीएल उनकी वजह से बंद नहीं हुई बल्कि एक टीम के मालिक लीजेंडरी ग्रुप द्वारा कथित तौर पर धोखेबाजी करने से उसका यह हश्र हुआ।

ब्राडकास्ट स्पोटर्स न्यूज ने एक बयान में भूपति और आईपीटीएल पर लीग से जुड़े कई हितधारकों को भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया।

बयान में कहा गया,‘‘बाईस महीने बाद भी पूरा प्रोडक्शन दल, तकनीकी सेवा प्रदाता, सेटेलाइट अपलिंक और वितरण आपूर्तिकर्ता, चेयर अंपायर और कोर्ट सतह प्रदाता को उनके खर्च, वीजा का खर्च, दैनिक भत्ता और आवागमन का खर्च नहीं चुकाया गया है।’’ 

Web Title: IPTL mess: Accused of non-payment, Mahesh Bhupathi says he isn't responsible

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे