डेविस कप: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला नवंबर तक स्थगित, सुरक्षा समीक्षा के बाद लिया गया फैसला

By भाषा | Published: August 22, 2019 09:21 PM2019-08-22T21:21:01+5:302019-08-22T21:21:01+5:30

डेविस कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच इस्लामाबाद में 14-15 सितंबर को खेला जाना था।

India-Pakistan Davis Cup tie postponed to November | डेविस कप: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला नवंबर तक स्थगित, सुरक्षा समीक्षा के बाद लिया गया फैसला

डेविस कप: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला नवंबर तक स्थगित, सुरक्षा समीक्षा के बाद लिया गया फैसला

Highlightsभारत-पाकिस्तान के डेविस कप मुकाबले को नवंबर तक स्थगित कर दिया गया है।अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने सुरक्षा समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है।

नई दिल्ली, 22 अगस्त। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने सुरक्षा समीक्षा के बाद पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के डेविस कप मुकाबले को गुरुवार को नवंबर तक स्थगित कर दिया। यह मुकाबला इस्लामाबाद में 14-15 सितंबर को होना था।

आईटीएफ ने कहा कि वह ‘असाधारण परिस्थितियों’ में मुकाबले को स्थगित कर रहा है। आईटीएफ ने बयान में कहा, ‘‘स्वतंत्र विशेषज्ञ सुरक्षा सलाहकारों द्वारा पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति की गहन सुरक्षा समीक्षा के बाद डेविस कप समिति ने भारत और पाकिस्तान के बीच इस्लामबाद में 14-15 सितंबर को होने वाले डेविस कप एशिया/ओसियाना ग्रुप एक मुकाबले को स्थगित करने का फैसला किया है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘समिति निष्कर्ष पर पहुंची है कि यह असाधारण परिस्थिति है और आईटीएफ की पहली प्राथमिकता खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों की सुरक्षा है।’’ आईटीएफ ने कहा कि यह मुकाबला अब नवंबर में होगा और इसकी तारीखों की पुष्टि समिति नौ सितंबर तक करेगी।

आईटीएफ ने कहा, ‘‘आईटीएफ पाकिस्तान की स्थिति की निगरानी जारी रखेगा और डेविस कप समिति मुकाबले को लेकर सुरक्षा स्थिति के पुन: मूल्यांकन के लिए दोबारा बैठक करेगी।’’

Web Title: India-Pakistan Davis Cup tie postponed to November

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे